×

Bareilly News: सरकारी भूमि पर कब्ज़ा करने वालों पर होगी कार्यवाही- डीएम

Bareilly News: डीएम रविन्द्र कुमार ने कहा कि पुलिस भर्ती परीक्षा के चलते समाधान दिवस शनिवार को न होकर मंगलवार को आयोजित किया गया। जिसमे कई शिकायतें आई।

Sunny Goswami
Published on: 20 Feb 2024 3:44 PM IST
Bareilly News
X

Bareilly News (Pic:Newstrack)

Bareilly News: पुलिस भर्ती परीक्षा के चलते मंगलवार को हुए तहसील समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने मीरगंज तहसील में पहुंचकर लोगों समस्याएं सुनी। डीएम रविन्द्र कुमार ने कहा कि पुलिस भर्ती परीक्षा के चलते समाधान दिवस शनिवार को न होकर मंगलवार को आयोजित किया गया। जिसमे कई शिकायतें आई। उन्होनें कहा शिकायतों के समाधान के लिए निर्देश दिए जैसे दिव्यांग पेंशन, अवैध कब्जा के खिलाफ एफआईआर, ग्राम विकास से आवास की, और पूर्ति विभाग से राशन की ज्यादा शिकायतें मिली है। जिसका उन्होनें संबंधित अधिकारी को जांच कर निस्तारण करने के निर्देश दिए है।

डीएम के समक्ष लोगों ने रखी शिकायतें

उन्होंने कहा कि तहसील परिसर में विभिन्न प्रकार के स्टॉल जैसे आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि या राशन कार्ड बनाने के लगे हुए है। तहसील समाधान दिवस में जिलाधिकारी से ग्राम मनकरा के पूर्व प्रधान विशाल गंगवार ने शिकायत की कि हाईवे से उनके गांव को जोड़ने वाली रोड मे रेलवे क्रासिंग गेट संख्या 381/सी आता है जो एक घंटे लगातार बंद रहता है जिसके कारण रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग जाती है।

कार्यक्रम में यह अधिकारी रहें मौजूद

पूर्व प्रधान ने कहा कि जिस वजह से रोज गेटमेन से लोगों की लड़ाई झगड़े होते है। गेट संख्या 381 बंद श्रेणी मे आता है जबकि सारे गेट ओपन-2 की श्रेणी में कर दिए गए है। उन्होंने डीएम से गेट संख्या 381/सी को ओपन -2 श्रेणी में करवाने की मांग की है। कार्यक्रम में एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, सीएमओ विश्राम सिंह, एसपीआरए साउथ, डीएसओ सहित बड़ी संख्या मे अधिकारी उपस्थित रहें।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story