×

Bareilly News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में नहीं होने पाए लापरवाही, DM ने देखें क्या दिए निर्देश

Bareilly News: बैठक में बताया गया कि यह महत्वपूर्ण परीक्षा है जो ड्यूटी आदेश शासन का है वह अनिवार्य रुप से सभी पढ़ लें। लोक सेवा आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।

Sunny Goswami
Published on: 16 Dec 2024 8:26 PM IST
District Collector Ravindra Kumar Meeting Uttar Pradesh Public Service Commission Examination UPPSC Preliminary Examination 2024
X

जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार Meeting उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा UPPSC प्रारम्भिक परीक्षा 2024: Photo- Newstrack

Bareilly News: जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने सोमवार को पुलिस लाइन में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा में ड्यूटी पर लगे अधिकारियों को परीक्षा को सफलतापूर्वक, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये, इसके साथ ही समस्त अधिकारियों का प्रशिक्षण भी सम्पन्न हुआ।

जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में 22 दिसम्बर को 35 परीक्षा केन्द्रों पर 15648 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। प्रथम पाली में प्रातः 09.30 बजे से 11.30 बजे तथा द्वितीय पाली में अपरान्ह 02.30 बजे से 04.30 बजे तक होगी। 22 दिसम्बर को यूपीपीसीएस की परीक्षा हेतु स्टेटिक/सेक्टर मजिस्ट्रेटों, केन्द्र व्यवस्थापकों, सह केन्द्र व्यवस्थापकों की नियुक्ति कर दी गयी है। जिला विद्यालय निरीक्षक के स्तर से जो ड्यूटी लगनी है उसे लिखित में नाम/पदनामवार ड्यूटी लगा दें, ड्यूटी में कोई भी परिवर्तन बिना जिलाधिकारी के लिखित आर्डर के नहीं होगा, किसी भी प्रकार के परिवर्तन हेतु रिवाईज आर्डर जिलाधिकारी द्वारा जारी किया जायेगा।

लोक सेवा आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः होगा अनुपालन

पुलिस अधिकारियों द्वारा सेक्टर पुलिस व्यवस्थापक की भी ड्यूटी लगायी जायेगी। परीक्षा में लगाये गये समस्त अधिकारियों का एक व्हाट्सअप ग्रुप अनिवार्य रुप से बना लिया जाये, जिससे आसानी से सूचनाओं का अदान-प्रदान हो सके। बैठक में बताया गया कि यह महत्वपूर्ण परीक्षा है जो ड्यूटी आदेश शासन का है वह अनिवार्य रुप से सभी पढ़ लें। लोक सेवा आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।

परीक्षा में त्रिस्तरीय चेकिंग की जाएगी पहली प्रवेश पत्र से, दूसरी फोटो युक्त पहचान पत्र से तथा तीसरी बायोमेट्रिक के माध्यम से चेकिंग की जायेगी सम्बंधित अधिकारी उनके सेंटर पर बायोमैट्रिक चेकिंग हेतु कौन सी टीम आ रही है उनका नाम/नम्बर आदि पहले से अवश्य रख लें, जिससे असुविधा ना हो। केन्द्र व्यवस्थापक/सह केन्द्र व्यवस्थापक परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे आदि की सक्रियता या उसका डायरेक्शन या उस पर धूल आदि तो नहीं जमा है यह सब जाकर परीक्षा से पूर्व देख लें, परीक्षा के दौरान सीसीटीवी कैमरा बंद नहीं रहना चाहिए। कक्ष निरीक्षक एक जगह बैठेंगे नहीं बल्कि चलायमान रहेंगे।

परीक्षार्थियों को सेंटर तक पहुंचने में असुविधा ना हो इस हेतु बस स्टैण्ड/रेलवे स्टेशन के प्रत्येक द्वार पर परीक्षा केन्द्रों की सूची दो दिन पूर्व चस्पा करा दी जाये, जिससे सेंटर का नाम/पता व वहां से दूरी स्पष्ट रूप से अंकित रहें। परीक्षा में लगाये गये सभी अधिकारी/कर्मचारी परीक्षा के दिन अनुशासन दिखाएं, लेटलतीफी ना करें। निर्धारित बताये गये समय से 15 मिनट और पहले पहुंचे। टीम से समन्वय बनाकर रखें उनका नाम व नम्बर अवश्य ले लें। जिलाधिकारी ने आज की बैठक में जो लोग अनुपस्थित पाए गए उनकी ब्रिफिंग कल किये जाने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर एसपी सिटी मानुष पारिक, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, मुख्य कोषाधिकारी, स्टेटिक/सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापकों सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story