TRENDING TAGS :
Bareilly News: प्रयागराज से देहरादून जा रही बस मे घायल हुए यात्रियों का जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल पहुंचकर जाना हाल ,देखे अधिकारियो को क्या दिए निर्देश ।
Bareilly News: घटना की जानकारी होने पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने अस्पताल जाकर घायलों का हाल-चाल लिया और डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी भी ली,
Bareilly News: (Photo Social Media)
Bareilly News: जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने मंगलवार को थाना फतेहगंज पश्चिमी के अंतर्गत बरेली-दिल्ली हाईवे पर बस दुर्घटना में घायल हुए लोगों का अस्पताल पहुंचकर हालचाल लिया। सुबह प्रयागराज से देहरादून जा रही एक निजी बस बरेली-दिल्ली हाईवे पर दुर्घटना ग्रस्त हो गईं। दुर्घटना में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।घटना की जानकारी होने पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने अस्पताल जाकर घायलों का हाल-चाल लिया और डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी भी ली, जिस पर डॉक्टरों द्वारा अवगत कराया गया कि घायलों की हालात बेहतर है।
जिलाधिकारी ने घायलों के समुचित इलाज किये जाने के निर्देश दिए तथा जिन लोगों को मामूली छोटे आयी थी उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद उनके को गंतव्य स्थान तक पहुंचाने की व्यवस्था किये जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिए कि दुर्घटना में घायल लोगों के सामान की वीडियो बनाकर उसे सुरक्षित स्थान पर रखा जाए। आदेशों के अनुपालन मे सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा बसों के माध्यम से यात्रियों को उनके गंतव्य स्थल को रवाना कर दिया गया। मात्र दो घायल व्यक्ति अपने परिजनों के साथ अस्पताल मे चिकित्सा प्राप्त कर रहे है।
बता दे सोमवार मंगलवार की रात को प्रयागराज से देहरादून जा रही बस ठिरिया खेतल के पास सड़क किनारे खड़ी गन्ने से भरी ट्राली से टकरा गई ,बस और ट्राली की टक्कर से बस के अंदर बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई जिसके चलते हादसे मे डेढ़ दर्जन यात्री घायल हो गए ,गन्ना हाईवे पर फैलने से हाईवे की एक साइड बंद हो गई ,सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा जहां डॉक्टरों ने कई यात्रियों की हालत गंभीर देख उनको जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद हाईवे पर फैले गन्ने को हटाया तब जाकर ट्रैफिक सुचारू रूप से चालू किया गया ,हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएम मीरगंज तृप्ति गुप्ता भी घायलों का हाल जानने के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंची।