Bareilly News: कोलकाता रेप कांड को लेकर डॉक्टरों ने किया विरोध प्रदर्शन

Bareilly News: काला फीता बांधकर विरोध प्रदर्शन किया ,डॉक्टरों की हड़ताल को लेकर कही कही मरीजों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है

Sunny Goswami
Published on: 16 Aug 2024 4:41 PM GMT
Bareilly News ( Pic- Newstrack)
X

Bareilly News ( Pic- Newstrack)

Bareilly News: बरेली -पूरे देश मे कोलकाता में हुए महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की घटना के बाद जगह जगह डॉक्टर प्रदर्शन कर रहे है कही डॉक्टर हड़ताल पर है तो कही काला फीता बांधकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है डॉक्टरों की मांग है कि महिला डॉक्टर के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए इसी को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीरगंज पर भी डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ मे काला फीता बांधकर विरोध प्रदर्शन किया ,डॉक्टरों की हड़ताल को लेकर कही कही मरीजों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है

सीएचसी पर तैनात डॉक्टर रोहन कुमार दिवाकर ने बताया कि बीते दिनों कोलकाता मे एक मेडिकल कॉलेज की डॉक्टर के साथ रेप किया गया उसके बाद डॉक्टर की हत्या कर दी गई ,ऐसे कृत्य करने वाले आरोपियों के खिलाफ सरकार को ऐसी कार्यवाही करनी चाहिए जो आगे चलकर नजीर बने पूरे देश में डॉक्टर महिला डॉक्टर को न्याय दिलाने के लिए विरोध प्रदर्शन और हड़ताल कर रहे है ,जिसको लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीरगंज के डॉक्टरों के साथ स्टाफ ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया है ,वो सब लोग मांग करते है कि महिला डॉक्टर के परिवार वालो को न्याय मिले और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होइस दौरान डॉक्टर अमरीश कुमार शर्मा ,डॉक्टर सुरेंद्र पाल ,,डॉक्टर वैभव मिश्र , फरमासिष्ट विनयपाल सिंह भदौरिया ,हेमलता,संदीप कठेरिया ,सहित स्टाफ मौजूद रहा

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story