×

Bareilly News: दहेज के लोभियों ने विवाहिता को पीटकर घर से निकाला, एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज

Bareilly News: दहेज की खातिर एक विवाहिता को पीटकर उसकी मासूम पुत्रियों को छीनकर ससुरालियों ने घर से निकाल दिया। एसएसपी के आदेश पर पति सहित आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Sunny Goswami
Published on: 15 Dec 2024 9:16 PM IST
Bareilly News ( Pic- Newstrack)
X

Bareilly News ( Pic- Newstrack)

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में दहेज की खातिर एक विवाहिता को पीटकर उसकी मासूम पुत्रियों को छीनकर ससुरालियों ने घर से निकाल दिया। एसएसपी के आदेश पर पति सहित आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पीड़िता ने बताया उसकी शादी 8जनवरी 2015कोअब्दुल सकूर निवासी दुरनगला जुठिया थाना शहजाद नगर जिला रामपुर के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार हुई थी।उसके पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार काफी दान दहेज दिया था लेकिन उसके ससुराल वाले दिये दान दहेज से संतुष्ट नहीं थे आये दिन दो लाख रूपये मायके से और लाने का दबाव बनाते थे मना करने पर उसे पीटा जाता था।उसने यह बात अपने मायके बालों को बताई तो उन्होंने उसके ससुराल वालों को समझाने का प्रयास किया लेकिन बे बिना दहेज लिए रखने को तैयार नहीं हुए।इस बीच बह तीन पुत्रियों की मां बन गई तो उस पर और जुल्म बड गये।

उसके पति के जाने के बाद उसका जेठ अमीर अहमद उस पर बुरी नियत रखता था तथा उसके साथ छेड़छाड़ करता था तथा कहता कि तू मेरी साली है तुझ पर मेरा हक बनता हैं।उसने यह बात अपने पति को बताई तो उसने मुंह बंद रखने की हिदायत दी।20सितम्वर को सुबह दस बजे बह अपने कमरे में थी तभी अमीर अहमद,और अशकूर अहमद उसके कमरे में घुस आये तथा उसकी गर्दन पर चाकू रख दिया तथा दोनों ने उसके साथ बारी बारी से दुष्कर्म किया तथा उसे बदहवास हालत में छोड़कर चले गए।

इस घटना की जानकारी उसने अपनी सास दिलवरी को दी तो उन्होंने कहा जब तक दहेज में दो लाख नही लायेगी तेरे साथ ऐसा ही होगा।दो अक्तूबर को उसके पति अब्दुल शकूर,सास दिलवरी,जेठ अमीर अहमद,मजरीन ननद, मौलाना सगीर अहमद, अशकूर अहमद, हुस्ना, तथा आरिफ ने एक राय होकर बंद करके बुरी तरह पीटा तथा उसकी मासूम पुत्रियों को छीनकर तन्हा कपड़ों में धक्का देकर घर से निकाल दिया।बह जैसे तैसे अपने मायके आयी तथा अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया।उसके पिता मीरगंज थाने लेकर गये लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई।इसके बाद पीड़िता बरेली जाकर एस एसपी से मिली।उनके आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story