×

Bareilly News: घरेलू गैस का व्यावसायिक उपयोग करने पर डीएसओ करेंगे कार्रवाई

Bareilly News: पूर्ति विभाग को मिल रही शिकायतों के बाद विभाग ने टीम गठित कर प्रतिष्ठानों पर चेकिंग अभियान चलाकर घरेलू गैस का व्यवसायिक उपयोग करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने का अभियान छेड़ा है।

Sunny Goswami
Published on: 5 Feb 2025 5:13 PM IST
Bareilly News (Photo Social Media)
X

Bareilly News (Photo Social Media)

Bareilly News: शहर से लेकर देहात तक घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यवसायिक उपयोग खुलेआम किया जा रहा है ।जबकि कानूनी तौर पर घरेलू गैस का उपयोग व्यवसायिक रूप से करने पर प्रतिबंधित है । पूर्ति विभाग को मिल रही शिकायतों के बाद विभाग ने टीम गठित कर प्रतिष्ठानों पर चेकिंग अभियान चलाकर व्यवसायिक मे घरेलू गैस उपयोग करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करेगी ।

होटल, ढाबा ,रेस्टोरेंट में कमर्शियल सिलेंडर के बजाय ज्यादातर घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग हो रहा है ।कई बार रेस्टोरेंट के किचनो में आग की बड़ी घटनाएं सामने आ चुकी है ।इसके बाद भी अधिकांश लोग कमर्शियल सिलेंडर की जगह घरेलू सिलेंडर का उपयोग करते देखे जा रहे है । कचहरी के पास बने होटल रेस्टोरेंट और चाय समोसे की दुकान पर भी घरेलू सिलेंडर ज्यादातर उपयोग होता दिखाई देगा।यहां तक कि बरेली की हर तहसील से लेकर देहात कस्बे तक कमर्शियल सिलेंडर की जगह घरेलू सिलेंडर दुकानों पर उपयोग होते दिखाई देते हैं। जहां हर दिन पुलिस और प्रशंसनिक अफसर का आवागमन रहता है फिर भी कारोबारी बेखौफ होकर कमर्शियल सिलेंडर का प्रयोग करते आ रहे हैं।

डीएसओ नीरज सिंह ने बताया है कि गैस सिलेंडर के प्रयोग पर अंकुश लगाने के लिए टीम में बनाई गई है प्रयोग पाए जाने वाले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

बता दे शहर से लेकर देहात तक होटल ,ढाबों और रेस्टोरेंट में कमर्शियल सिलेंडर की जगह घरेलू सिलेंडर का उपयोग किया जाता है ।पूर्ति विभाग को लगातार मिल रही शिकायतों के बाद अब पूर्ति विभाग ने जांच के लिए टीम बनाई है जो मौके पर जाकर जांच करेंगी ,अगर कोई भी दुकानों पर घरेलू सिलेंडर उपयोग करता मिला तो उसके खिलाफ एफआईआर की कार्यवाही करेगी ।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story