TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Bareilly: शक के चलते पति ने पत्नी पर किया फरसा से हमला, मौके पर ही मौत

Bareilly: थाना भुता क्षेत्र के गांव अंगदपुर खमरिया के रहने वाले रमेश चंद्र का अपनी पत्नी राजेश्वरी देवी से झगड़ा हो रहा था। झगड़ा बढ़ने पर अक्रोशित पति ने राजेश्वरी पर फरसा से हमला कर दिया।

Sunny Goswami
Published on: 20 Nov 2024 11:58 AM IST
Bareilly News
X

शक के चलते पति ने पत्नी पर किया फरसा से हमला (न्यूजट्रैक)

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली से एक दर्दनाक मामला सामने आया है जहां पांच बच्चों की मां को उसके पति ने शक के चलते फरसा से हमला कर दिया। जिससे उसकी पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मां की मौत से घबराए बच्चों की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को मौके से हिरासत में ले लिया। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना भुता क्षेत्र के गांव अंगदपुर खमरिया के रहने वाले रमेश चंद्र का अपनी पत्नी राजेश्वरी देवी से झगड़ा हो रहा था। झगड़ा बढ़ने पर अक्रोशित पति ने राजेश्वरी पर फरसा से हमला कर दिया। उसने अपनी पत्नी पर फरसा से कई बार किए जिससे राजेश्वरी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई मां की मौत से रोते हुए बच्चो की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। राजेश्वरी को मृत पड़ा देख ग्रामीणों के होश उड़ गए ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ,फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।

पांच बेटियों की मां थी राजेश्वरी

राजेश्वरी की पांच बेटियां है सबसे बड़ी बेटी करीब बारह साल के करीब की है। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि आरोपी अपनी पत्नी पर शक करता था। जिसको लेकर आए दिन दोनो मे लड़ाई होती रहती थी आरोपी पति मायके से जुड़े एक रिश्तेदार का नाम लेकर पत्नी को ताने देता रहता था। आज भी दोनों में कहासुनी हो रही थी तभी गुस्से में आकर आरोपी ने पत्नी पर फरसा से हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।



\
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story