TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Bareilly News: जनसुनवाई के दौरान डीएम ने फरियादियों के बच्चों को बांटी चॉकलेट, अधिकारियों को दिए निर्देश

Bareilly News: जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने जन समस्याओं को समस्त सम्बंधित अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि आमजन की शिकायतों को सुनकर शत प्रतिशत उनका निराकरण किया जाया।

Sunny Goswami
Published on: 7 Nov 2024 10:18 PM IST
Bareilly News ( Pic- News Track)
X

Bareilly News ( Pic- News Track)

Bareilly News: जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने गुरुवार को रोज की तरह कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान फरियादियों की शिकायतों को सुना फरियादियों की शिकायतों से सम्बंधित अधिकारियों को शिकायतों का ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिये ।इस दौरान एक महिला फरियादी के साथ आए बच्चे को जिलाधिकारी ने चॉकलेट दी जिलाधिकारी के हाथो से चॉकलेट पाकर बच्चे और उसकी मां का चेहरा खिल उठा। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने जन समस्याओं को समस्त सम्बंधित अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। कि आमजन की शिकायतों को सुनकर शत प्रतिशत उनका निराकरण किया जाये।

तहसील मुख्यालय पर समस्त एसडीएम जनसुनवाई के तहत फरियादियों की समस्याओं का सम्पूर्ण समाधान करे किसी भी फरियादी को परेशान नहीं किया जाए ,रविंद्र कुमार ने जनसुनवाई के दौरान कहा कि जमीन से संबंधित समस्या को पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम के द्वारा तत्काल मौके पर जाकर निस्तारण कराएं। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई के दौरान जो भी शिकायते आ रही है ।उसका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण ससमय सुनिश्चित कराएं और शिकायतकर्ता निस्तारण से संतुष्ट होना चाहिए ,ग्रामीण क्षेत्रों में जमीन से जुड़े मामले ज्यादा सामने आते है । जिसके समाधान के लिए प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर फरियादी की समस्या का समाधान किया जाए जिससे वो संतुष्ट हो सके ,जनसुनवाई के दौरान एक महिला फरियादी के साथ छोटा बच्चा साथ आया हुआ था। बच्चे को देख जिलाधिकारी उसके पास पहुंचे और अपने पास से चॉकलेट बच्चे को दी इस दौरान महिला और उसके बच्चे का चेहरा खिल उठा है।



\
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story