TRENDING TAGS :
Bareilly News: अमन के माहौल में मीरगंज में अदा की गई ईदुउल फितर की नमाज़ एक दुसरो को गले लग कर दी गई मुबारकबाद
Bareilly News: नमाज़ के बाद खुतबा पढ़ा गया उसके बाद में देश में अमनो अमान और तरक्की के लिए खुसूसी दुआ की गई देश और दुनिया के लिए भी दुआ की गई ।
Bareilly News
Bareilly News: रमज़ान के पूरे महीने रोजे और इबादत करने के बाद मोमिनों ने ईद की खुशियां मनाई इस दौरान मीरगंज कस्बे के मोहल्ला सूफ़ीटोला में स्थित हरी मस्जिद में ईद की नमाज़ सुबह 9:00 बजे मुफ्ती जावेद अख्तर कादरी ने अदा कराई गई नमाज़ से पहले तकरीर की गई!
हज़रत ने बताया रमज़ान की तरह ही हमेशा 5 टाइम की नमाज़ अदा की जानी चाहिए नमाज़ केवल रोजो में ही फर्ज नहीं वो हमेशा फर्ज है हर मोमिन पर इसलिए हमेशा टाइम से अदा करना चाहिए जैसे रमज़ान में अदा की वैसे ही बाकी 11 महीनों में अदा करें और दीन और दुनिया का इल्म को हासिल करना जरूरी बताया ।नमाज़ के बाद खुतबा पढ़ा गया उसके बाद में देश में अमनो अमान और तरक्की के लिए खुसूसी दुआ की गई देश और दुनिया के लिए भी दुआ की गई ।
उसके बाद में सब ने एक दूसरे से गले मिला कर ईद की मुबारकबाद पेश की गई वही बच्चों ने भी काफ़ी खुशी देखने को मिली कस्बे के थाना रोड पर खिलौने के दुकानें लगी थी जिसमे खिलौने बिक रहे थे और लोग सिवाई और मिठाई का एक दूसरे को खिला कर खुशियां मना रहे थे ।कस्बे सहित देहात तक जगह जगह मेले लगाए गए जिसमे बड़ी संख्या मे बच्चो ने झूलो सहित खिलौनो का लुत्फ़ उठाया सुरक्षा की दृश्टि से ईदगाह पर भारी पुलिस फाॅर्स तैनात रही.
मुबारकबाद देने वालो में प्रमुख मस्जिद के इमाम साहब मुफ्ती जावेद अख्तर कादरी , मुताबली आरिफ अंसारी,इकबाल अहमद अंसारी, मोहम्मद आरिफ खां, आमिर खां उर्फ अर्शी ,वसीम अंसारी ,नासिर अंसारी, लामिश अंसारी, मोहम्मद तलहा अंसारी,हाजी अली बहादुर पेशकार साहब, समीर अंसारी,पूर्व चेयरमैन मोहम्मद इलियास अंसारी ,बशीर अहमद मेंबर साहब,माजिद मेडिकल स्टोर हाफ़िज़ सलमान रज़ा,खलील अहमद मेंबर साहब पूर्व वाइस चेयरमैन अकील अहमद उर्फ बाबू और हाफिज आसिफ खान अफसर हुसैन, जियाउल हसन ,नदीम अख्तर, इमरान अंसारी, अमन अंसारी, रिजवान अंसारी, मोहम्मद मेहरान अंसारी, मारिया अंसारी, रोहान अंसारी आसिफ अंसारी ,राजा अंसारी ,इंतजार अंसारी, सादिक कुरैशी, आकिब अंसारी , मास्टर मोइन अली, मोहम्मद आरिफ अंसारी, असगर अली खां, साजिद खां, के अलावा काफी तादाद में लोगों ने मुबारकबाद दी ।