×

Bareilly News: बंदर के झुंड ने किया बुजुर्ग पर हमला, दर्दनाक मौत, लोगो में रोष

Bareilly News: बंदरों के हमले से बुजुर्ग रेलिंग से नीचे गली में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए ,बुजुर्ग के परिजन गंभीर हालत में इलाज के लिए उनको अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया ।

Sunny Goswami
Published on: 5 Feb 2025 12:47 PM IST
Bareilly News
X

Bareilly News

Bareilly News in Hindi: उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली से एक मामला सामने आया है। जहां बंदरों के झुंड ने बुजुर्ग पर हमला कर दिया उर बंदरों से बचने के चक्कर मे बुजुर्ग दूसरी मंजिल से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने घायल को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद कॉलोनीवासियो मे बंदरों को लेकर काफी रोष है।

जाने पूरा मामला

आपको बता दें कि कालीबाड़ी के रहने वाले 62 वर्षीय जगदीश सरन के मकान की दूसरी मंजिल पर उनकी पत्नी कपड़े सुखा रही थी तभी अचानक उनकी पत्नी पर बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया। पत्नी की चिल्लाने की आवाज सुनकर छत पर पहुंचे जगदीश सरन ने बंदरों के झुंड को भगाने की कोशिश की। वहीं एक बंदर का पैर रेलिंग में फंस गया, वो बंदर के पैर को रेलिंग से निकालने के लिए पहुंचे तभी सभी बंदरों ने जगदीश सरन पर हमला कर दिया।

बंदरों के हमले से बुजुर्ग रेलिंग से नीचे गली में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। बुजुर्ग के परिजन गंभीर हालत में इलाज के लिए उनको अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद कॉलोनी के लोगों में बंदरों को लेकर काफी रोष देखा गया। लोगों का कहना है कि काफी कहने के बाद भी नगर निगम के लोगों ने बंदरों को पकड़ा नहीं है। जिससे आए दिन छोटे बड़े हादसे होते रहते हैं, सभी की मांग है कि जल्द से जल्द बंदरों को पकड़ा जाये। अपर नगर स्वास्थ अधिकारी डॉक्टर नैन सिंह ने बताया कि बंदरों को पकड़ने का अभियान चलाया जा रहा है , कालीबाड़ी टीम भेजकर बंदरों को पकड़वाया जाएगा।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story