×

Bareilly News: सौ दिवसीय क्षय रोग मुक्ति अभियान को सफल बनाने में सभी की सहयोग बहुत जरूरी

Bareilly News: क्षय रोग निवारण हेतु सात दिसम्वर से शुरू हुए 100 दिवसीय विशेष अभियान में जनमानस का सहयोग जरूरी है जिससे चिंहित हुए क्षेत्र के रोगियों को टी0बी. जैसी जघन्य वीमारी से छुटकारा दिलाया जा सके।

Sunny Goswami
Published on: 12 Jan 2025 9:15 PM IST
Bareilly news (social media)
X

Bareilly news (social media)

Bareilly News: क्षय रोग निवारण हेतु सात दिसम्वर से शुरू हुए 100 दिवसीय विशेष अभियान में जनमानस का सहयोग जरूरी है जिससे चिंहित हुए क्षेत्र के रोगियों को टी0बी. जैसी जघन्य वीमारी से छुटकारा दिलाया जा सके। डॉक्टर ने बताया कि क्षय रोग निरंतर दवाई का सेवन करने से पूरी तरह समाप्त हो जाता है ,रोगियों को अपने आसपास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीरगंज के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर विनय कुमार पाल ने बताया कि क्षय रोग मुक्ति अभियान में जागरूकता जरूरी है और जनमानस अपने आसपास के लोगों को जागरूक कर जांच केंद्रों पर भेजें। ताकि उनकी जांच परख के बाद उनके रोग का निबारण हो सके।

टीबी जैसे जघन्य रोग के निबारण हेतु विगत चौबीस दिसम्बर से सौ दिवसीय विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसका आने वाली चौबीस मार्च को मनाये जाने वाले विश्व टी0बी0 दिवस पर होगा। उन्होंने बताया कि सीएएचसी क्षेत्र में क्षय रोग मुक्ति अभियान के तहत चिंहित किए गये 15 केंद्रों गांव नगरिया सादात, लभेड़ा दुर्गा प्रसाद, समसपुर, वीथम नौगवां, दियोरिया अब्दुल्लागंज, गोरा लोकनाथपुर, चनेटा, नरखेड़ा, ठिरिया खुर्द, सिंधौली, सैजना, धनेटा, वलूपुरा, गुगई, और चुरईदलपतपुर में कैंप के आयोजन नियमित रूप से संचालित हो रहे हैं। जहां पर ए0एन0एम, सीएचओ, एससीएलएस आदि टीम पहुंचती है। और रोगियों स्क्रीनिंग करके लक्षण पूछ कर डायबिटीज, स्वांस, रोगियों आदि की छंटनी करके बलगम की जांच हेतु सैंपल लिए जाते हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक 150 जांचें हो चुकी हैं। और गोद लेने के तहत टी0वी0रोगियों को मुफत दबायें एवं उन्हें खाने पीने के हिसाब से पोषण पोटली का वितरण किया जा रहा है। जिससे कि जो टी0वी रोगी हैं। उन्हें जल्द से जल्द निरोग और स्वस्थ्य किया जा सके। उन्होंने जनता से अपील की है कि क्षेत्र के लोग इस अभियान में जन जन तक जागरूकता फैलाने में सहयोग करें। और मरीजों को कैंप में भेजें जिससे उनका जल्द ही इलाज किया जा सके। यह अभियान तभी सफल हो सकता है और क्षेत्र से टी0वी0 जैसी भयानक वीमारी को दूर भगाया जा सके।

चिकित्सा अधीक्षक ने क्षेत्र वासियों से भी अपील की है कि वो भी इस अभियान का हिस्सा बनके स्वास्थ विभाग की मदद करे ,सभी के साथ आने से हम सब मिलकर क्षय लोग को अपने प्रदेश के लेकर देश में आने वाले मामलो को काफी कम कर सकते है ।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story