×

Bareilly: फ़र्ज़ी एयरफोर्स अफसर गिरफ्तार, लोगों से करता था ठगी, पुलिस ने भेजा जेल

Bareilly News: वायुसेना के अधिकारियो ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने अपना अपना नाम इन्दर कुमार माली पुत्र श्रीपत माली निवासी जनपद बलिया बताया।

Sunny Goswami
Published on: 6 Feb 2024 10:18 PM IST
Bareilly News
X

Bareilly News (Pic:Newstrack)

Bareilly News: जिले मे फ़र्ज़ी वायुसेना अधिकारी की वर्दी पहनकर घूम रहें व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने युवक को पकड़कर जेल दिया। पुलिस को उसके पास से एक डस्टर कार सहित कई आधार कार्ड बरामद हुए। जानकारी के मुताबिक थाना इज्जतनगर क्षेत्र मे एक व्यक्ति वायुसेना का अधिकारी बन कर घूम रहा था जैसे ही यह बात वायुसेना के अधिकारियो को पता चली तो उन्होंने वायुसेना के फ़र्ज़ी अधिकारी से पूछताछ की तो उस व्यक्ति के होश उड़ गए। जिसके बाद वायुसेना के अधिकारियो ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने अपना अपना नाम इन्दर कुमार माली पुत्र श्रीपत माली निवासी जनपद बलिया बताया।

एयरफोर्स अधिकारी की वर्दी पहन घूम रहा था शख्स

पुलिस को उसके पास से एक डस्टर कार सहित कई आधार कार्ड बरामद हुए, जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ गंभीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज़ किया। सीओ अनीता चौहान ने बताया कि मंगलवार को एयरफोर्स स्टेशन के पास इन्दर कुमार का व्यक्ति जो बलिया का रहने वाला है और कुछ सालो से अपने परिवार के साथ हल्द्वानी मे रह रहा है वो एयरफोर्स अधिकारी की वर्दी पहनकर और आईकार्ड लेकर घूम रहा था। सूचना पर एयरफोर्स के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी।

लोगों से करता था ठगी

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस को उसके पास से एयरफोर्स के एयर लेफ्टिनेंट का कार्ड, एक डस्टर कार सहित कई अलग-अलग पते के आधार कार्ड बरामद हुए है। पूछताछ पर पता चला है कि युवक ने वायुसेना की वर्दी सिलवाई है और फ़र्ज़ी कार्ड बनाकर यह लोगों से ठगी करने का कार्य करता था, जिसके खिलाफ पुलिस ने गंभीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज़ कर उसको जेल भेज दिया है।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story