TRENDING TAGS :
Bareilly News: बैंक के फर्जी गार्ड ने की महिला से एक लाख 85 हजार की ठगी, अज्ञात की रिपोर्ट दर्ज
Bareilly News: पीड़ित महिला जब कुछ दिनों के बाद बैंक में अपना एटीएम चेक करवाने के लिए पहुंची तो उसको बैंक कर्मी ने बताया कि उनका एटीएम कार्ड सही है और एटीएम से चार दिन के अंदर रूपयों की निकासी की गई है।
Bareilly News: बरेली जिले के मीरगंज से एक मामला सामने आया है, जहां एटीएम से रुपए निकालने के लिए गई महिला से बैंक के बाहर खड़े फर्जी गार्ड ने एक लाख 85 हजार रुपए की ठगी कर ली, पीड़ित महिला जब कुछ दिनों के बाद बैंक में अपना एटीएम चेक करवाने के लिए पहुंची तो उसको बैंक कर्मी ने बताया कि उनका एटीएम कार्ड सही है और एटीएम से चार दिन के अंदर रूपयों की निकासी की गई है। बैंककर्मी की बात सुनके उनको ठगी का अहसास हुआ, जिसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत एसएसपी अनुराग आर्य से की। एसएसपी के निर्देश पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव खमरिया सानी की रहने वाली संगीता पत्नी युधिष्ठिर कुमार शर्मा ने बताया कि वो 18 नवंबर को अपने पति के साथ सिधौली चौराहे पर स्थित पीएनबी बैंक के एटीएम से दस हजार रूपए निकालने के लिए गई थी, उनके पति द्वारा दो तीन बार एटीएम कार्ड मशीन में डाला पर रुपए नहीं निकल पाए, जिसके बाद एटीएम के बाहर गार्ड की ड्रेस पहने एक युवक ने कहा कि मैं एटीएम से रुपए निकालने का प्रयास करता हूं।
बैंक अकाउंट से रुपया निकाल गया
उसके द्वारा किए गए प्रयास के बाद भी एटीएम से रुपए नहीं निकले तो वो अपने घर चले गए, जब 22 नवंबर को वो अपने पति के साथ एटीएम चेक करवाने के लिए बैंक में गई तो बैंक कर्मी द्वारा उनको बताया गया कि उनका एटीएम सही है और एटीएम से 18 नवंबर से 21 नवंबर तक एक लाख 85 हजार रुपए निकाले जा चुके हैं।
यह सुनके उनके होश उड़ गए। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा रुपए की निकासी नहीं की गई है, किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके बैंक अकाउंट से रुपया निकाल लिया है। महिला ने मामले की शिकायत एसएसपी अनुराग आर्य से की। एसएसपी के निर्देश पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।