×

Bareilly News: दरोगा और इंस्पेक्टर पहुचें गांव, तलाश में जुटी पुलिस

Bareilly News: पुलिस उनकी तलाश में उनके घरों तक पहुंची, लेकिन वह गायब हो गए। वीडियो में थाना सिरौली के गांव मुगलपुर की एक युवती इंस्पेक्टर की थ्री स्टार वर्दी पहने नजर आ रही है, उनका कायदा स्वागत किया गया है।

Network
Newstrack Network
Published on: 1 Nov 2023 3:52 PM IST
Bareilly News
X

Bareilly News (Pic:Newstrack)

Bareilly News: आंवला तहसील क्षेत्र में फर्जी महिला इंस्पेक्टर और दरोगा रौब गांठते हुए घूम रहे हैं, जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। इस बंटी और बबली की तलाश में अलीगंज और सिरौली थाना की पुलिस जुटी गई है। पुलिस उनकी तलाश में उनके घरों तक पहुंची, लेकिन वह गायब हो गए। वीडियो में थाना सिरौली के गांव मुगलपुर की एक युवती इंस्पेक्टर की थ्री स्टार वर्दी पहने नजर आ रही है, उनका कायदा स्वागत किया गया है। वहीं राजपुर कला की गौंटिया का युवक दरोगा की वर्दी पहने है। 23 अक्तूबर को अचानक जब दोनों पुलिस वर्दी में गांवों में पहुंचे तो ग्रामीण भौच्चके रह गए।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस समय पुलिस की भर्ती हो नहीं रही है, तो इन दोनों को पोस्टिंग कैसे हो गई। लेकिन ग्रामीणों और परिजनों ने उनका फूल-मालाओं से खूब स्वागत किया, नोटों के हार भी पहनाये गए। इस बीच किसी ने उनके स्वागत समारोह की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। उनकी सच्चाई जानने के लिए सिरौली और अलीगंज की पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है।

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

घरों पर पुलिस भी जानकारी करने पहुंची, लेकिन घरवाले कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं। बताया गया कि दोनों गुलड़िया के इंटर कॉलेज और डिग्री कॉलेज में पढ़ाई की है। एसपी ग्रामीण मुकेश चंद्र मिश्रा का कहना है की मुकदमा दर्ज कर दोनो की तलाश की जा रही है। दरअसल आये दिन फ़र्ज़ी दरोगा और इंस्पेक्टर के मामले जिलें से सामने आते रहते हैँ जो वर्दी का रौब झाड़कर गरीब लोगो से उघाई करते हैँ, अब देखना है कि पुलिस इन बंटी बबली को कितनी जल्दी पकड़कर जेल भेजती है।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story