TRENDING TAGS :
Bareilly Crime: परिजनों ने अस्पताल पर लगाया मानव अंग निकालने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
Bareilly News: शहर के एक निजी अस्पताल पर मृतक के परिजनों ने मानव अंग निकालने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जाँच में जुट गई है।
Bareilly News: जनपद के एक निजी हॉस्पिटल में इलाज कराने आये परिजनों ने अस्पताल पर बड़ा आरोप लगाया है। शहर के एक निजी अस्पताल पर मृतक के परिजनों ने मानव अंग निकालने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जाँच में जुट गई है। आपको बता दें कि सुभाष नगर थाना क्षेत्र के रामलीला ग्राउंड के पास रहने वाले मनोज कुमार ने बताया कि उसका बेटा शिवांश (13) वर्ष का लिवर खराब हो गया था। शहर के एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान हालत बिगड़ने पर वो अपने बेटे को दिल्ली अस्पताल ले गए। जहाँ डॉक्टरों ने बच्चे की हालत मे सुधार न देख जवाब दे दिया जिसके बाद वो भोजीपुरा स्थित एक अस्पताल में अपने बेटे को लेकर आ गए।
पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भेजा शव
बीती रात उसके बेटे का डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया जिसके कुछ देर बाद उसके बेटे की मौत हो गयी। डॉक्टरों ने उसके बेटे की बॉडी को सील करने के बाद परिजनों को सौप दिया। परिजनों ने बताया कि बेटे के सीने पर कट का निशान लगा हुआ था। डॉक्टरों ने उसके बेटे के अंग निकाल लिए है। इस दौरान हंगामा होने लगा। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा आरोपों का खुलासा
सुभाष नगर थाना के प्रभारी निरीक्षक सुनील राय ने बताया मामले की जाँच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा कि बॉडी का कोई हिस्सा गायब है कि नहीं। उसी हिसाब से कार्यवाही की जाएगी।