TRENDING TAGS :
Bareilly: हरिद्वार से लौट रहा परिवार हादसे का शिकार, एक की मौत, आधा दर्जन घायल
Bareilly News: हादसे में मीरगंज के रहने वाले चरन जीत मौर्य की हालत काफी गंभीर हो गई जहाँ पुलिस उसको एक प्राइवेट अस्पताल में ले गई। बेसुध होने के कारण उसे मीरगंज सीएचसी पर ले गये।
Bareilly News: हरिद्वार से गंगास्नान करके लौट रहें परिवार के कार में एक वाहन ने टक्कर मार दी। वहीं एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर मृतक के घर में कोहराम मच गया। जानकारी के मुताबिक क़स्बा मीरगंज के मोहल्ला रतनपुरी का रहने वाला चरन जीत मौर्य पुत्र कांता प्रसाद अपनी पत्नी भावना, दो पुत्रों हेमंत व नवनीत के साथ रुद्रपुर में एक प्राइवेट फैक्ट्री में नौकरी करता था। जो अपनी पत्नी, दोनों बच्चों व फैक्ट्री मालिक के साथ मंगलवार को कार से गंगा स्नान करने हरिद्वार गया था। बुधवार सुबह जैसे ही कार नगीना (धामपुर) के आसपास पहुंची कि सामने से आ रहे एक वाहन से कार टकरा गई। जिससे कार में सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।
रास्तें मेें तोड़ा दम
हादसे में मीरगंज के रहने वाले चरन जीत मौर्य की हालत काफी गंभीर हो गई जहाँ पुलिस उसको एक प्राइवेट अस्पताल में ले गई। हालत गंभीर होने पर चरन जीत मौर्य को बरेली के एक मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। परिवार के लोग घायल को बरेली लेकर आ रहे थे कि रास्ते में चरणजीत का हालत खराब हो गया। बेसुध होने के कारण उसे मीरगंज सीएचसी पर ले गये। जहाँ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। देर शाम शव घर पहुंचा तो घर में कोहराम मच गया। गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।