×

Bareilly News: मंदिर पर साधु की मौत का पुलिस ने किया खुलासा, मंदिर पर कब्जे को लेकर की हत्या

Bareilly News: मंदिर पर हुई साधु की निर्मम हत्या का पुलिस ने दो दिन के अंदर खुलासा कर दिया, मंदिर पर कब्जे के शक को लेकर दूसरे साधु ने की थी शिवचंद्र गिरि की निर्मम हत्या,

Sunny Goswami
Published on: 12 Jan 2025 8:13 AM IST
bareilly crime News (social media)
X

bareilly crime News (social media)

bareilly crime News: मंदिर पर हुई साधु की निर्मम हत्या का पुलिस ने दो दिन के अंदर खुलासा कर दिया, मंदिर पर कब्जे के शक को लेकर दूसरे साधु ने की थी शिवचंद्र गिरि की निर्मम हत्या, पुलिस ने मामले का खुलासा कर आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया है । थाना फरीदपुर के गांव पचोमी मे बने मंदिर पर गुरुवार की सुबह साधु की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी ,पुलिस ने दो दिन के अंदर घटना का खुलासा कर दिया और आरोपी पच्चीस वर्षीय अमित गिरि को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर मृतक साधु शिवचंद्र गिरि का थैला,चिमटा और आधार कार्ड प्राप्त बरामद कर लिया है ।मृतक साधु का असली नाम शिवचरण कोरी था जो मध्य प्रदेश के रीवा जिले के रहना वाला था ।

पकड़े गए आरोपी अमित गिरि ने बताया कि उसको डर था कि मृतक शिवचंद्र गिरि उसके गुरु रामगिरि से दीक्षा लेकर मंदिर पर कब्जा कर लेगा साथ ही मृतक ने उसके गुरु को लेकर अपशब्दो का प्रयोग किया था जिसको लेकर वो पहले से ही शिवचंद्र गिरि से नाराज़ था ।जिसके चलते उसने गुरुवार की रात को शिवचंद्र गिरि की मंदिर परिसर पर ही ईट और डंडों से पीट पीटकर हत्या कर दी और किसी को कुछ पता ना चले जिसके चलते वो मौके से फरार हो गया ।पुलिस ने दो दिन के अंदर साधु की हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी अमित गिरि को पकड़कर जेल भेज दिया ।

बता दे गुरुवार को थाना फरीदपुर के गांव पचौमी मे सुबह ग्रामीणों ने मंदिर परिसर पर साधु का शव देखा तो ग्रामीणों के होश उड़ गए साधु के सिर पर ईंटो से हमला किया गया गया शव के आसपास खून बह रहा था ।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी थी ।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story