×

Bareilly: फर्जी दस्तावेज से कराया बैनामा, सदमे से किसान की मौत, सीएम पोर्टल पर की शिकायत

Bareilly News: तहसील मीरगंज के गांव समसपुर के शिकायतकर्ता सुगंध पाल सिंह ने बताया कि उसके पिता सत्यपाल सिंह के नाम थाना शाही के गांव जुनहाई में वेशकीमती चार बीघा जमीन थी।

Sunny Goswami
Published on: 15 Dec 2023 3:59 PM IST
Bareilly News
X

Bareilly News (Pic:Newstrack)

Bareilly News: जनपद में रामगंगा खादर के गांव समसपुर के एक युवक ने आरोप लगाया है कि उसके पिता की कृषि भूमि का दूसरे व्यक्ति ने कूटरचित दस्तावेज, आईडी और फोटो के सहारे बैनामा करा लिया। वृद्ध पिता को मामले का पता चला तो उनकी सदमे में मौत हो गई। पीड़ित ने सीएम पोर्टल पर उच्च अधिकारियों से मामले की शिकायत कर हस्तक्षेप की मांग की है। तहसील मीरगंज के गांव समसपुर के शिकायतकर्ता सुगंध पाल सिंह ने बताया कि उसके पिता सत्यपाल सिंह के नाम थाना शाही के गांव जुनहाई में वेशकीमती चार बीघा जमीन थी। इसका बैनामा 12 जुलाई 2023 को गांव के ही एक व्यक्ति ने सत्यपाल सिंह की फर्जी आईडी व फोटो लगाकर दूसरे व्यक्ति को कर दिया।

पीड़ित पक्ष ने सीएम पोर्टल पर की शिकायत

युवक को 13 दिसंबर 2023 को किसी से जानकारी मिली कि जुनहाई गांव स्थित जमीन बिक चुकी है,और बैनामा भी हो चुका है। तो वह 13 दिसंबर गुरुवार को तहसील मीरगंज पहुंचे और सब रजिस्ट्रार कार्यालय में पंजीकृत बैनामा देखा तो उनके होश उड़ गए। उनकी तबीयत बिगड़ी तो घर वाले इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। पीड़ित पक्ष थाना मीरगंज गया कार्रवाई के लिए तहरीर दी। किसी तरह की कार्रवाई होती न देखकर उसने सीएम पोर्टल पर मामले की शिकायत की है।

वहीं सब रजिस्टार मीरगंज निशात अकबर काजमी ने बताया कि उन्हें पीड़ित पक्ष से किसी तरह का शिकायती पत्र नहीं मिला है। वैसे भी वांछित औपचारिकताएं पूरी होने पर ही बैनामा पंजीकृत किया जाता है सो किया गया है। मामले में यदि शिकायत मिलती है तो जांच कर तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। कोतवाल मीरगंज कुंबर बहादुर सिंह ने कहा कि शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story