×

Bareilly News: व्यापार मंडल ने व्यापारी के साथ हुई घटना का खुलासा करने की मांग की

Bareilly News: फतेहगंज पश्चिमी कस्बे में देर शाम दुकान बंद कर लौट रहे व्यापारी को रास्ते में घेरकर लूटने का किया प्रयास, व्यापारी और मोहल्ले वालों की सतर्कता से बदमाश के हाथो से छूट गया (कैश) रूपयों का थैला।

Sunny Goswami
Published on: 1 Feb 2025 6:37 PM IST (Updated on: 1 Feb 2025 7:54 PM IST)
Bareilly news
X

Bareilly news

Bareilly News: फतेहगंज पश्चिमी कस्बे में देर शाम दुकान बंद कर लौट रहे व्यापारी को रास्ते में घेरकर लूटने का किया प्रयास, व्यापारी और मोहल्ले वालों की सतर्कता से बदमाश के हाथो से छूट गया (कैश) रूपयों का थैला। बदमाश व्यापारी को धक्का देकर हुआ फरार। घटना की सूचना पर व्यापार मंडल ने फतेहगंज पश्चिमी थाने में जाकर पीड़ित व्यापारी की रिपोर्ट दर्ज कराई। व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं व्यापारियों ने पुलिस को जल्द से जल्द खुलासे का दिया अल्टीमेटम।

जानकारी के अनुसार फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के मोहल्ला साहूकारा निवासी शिव ओम अग्रवाल की मेन मार्केट में पुलिस चौकी के पास अग्रवाल ट्रेडर्स नाम से इलेक्ट्रॉनिक शो रूम है। शुक्रवार की शाम लगभग सवा सात बजे व्यापारी शिव ओम अग्रवाल अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। जैसे ही वह सीखो वाली गली के पास मोहल्ला साहूकारा में स्थित गली में घर के पास पहुंचे इसी दौरान पीछा कर रहे बदमाश ने व्यापारी पर हमला कर दिया और दिन भर की बिक्री कर थैला में रखे 20 हजार रुपये का थैला छीन लिया।

इस दौरान छीना-झपटी में व्यापारी शिव ओम अग्रवाल जमीन पर गिरते ही मोहल्ले के रहने वाले सोनू ने उन्हें बचाने की कोशिश करते हुए बदमाश को दबोच लिया। मगर अज्ञात बदमाश ने पड़ोसी सोनू को भी धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। इस दौरान बदमाश के हाथ से व्यापारी के हाथ से छीना थैला छूट गया। बदमाश खुद को फंसता देख मौका देखकर भागने में कामयाब हो गया।


कस्बे के व्यापारियों को लूट की घटना की जानकारी मिलते ही सभी व्यापारी एकत्र हो गए और अगले दिन शनिवार सुबह ही प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष भाजपा नेता आशीष अग्रवाल के नेतृत्व में थाने जा पहुंचे और पीड़ित व्यापारी शिव ओम अग्रवाल की रिपोर्ट दर्ज कराई और थाना प्रभारी प्रदीप कुमार चतुर्वेदी से बदमाशों की जल्द से जल्द शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करते हुए घटना की खुलासे की मांग की।

पुलिस पिकेट ड्यूटी की मांग

व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुकेश मिश्रा को फोन कर घटना की जानकारी दी और कस्बे में सर्राफा बाजार में 24 घंटे पुलिस पिकेट लगाने और रात्रि गश्त बढ़ाने को लेकर बात की और बताया कि घटना की पूरी वारदात व्यापारियों के यहां लगे सीसी टीवी कैमरों में कैद हो गई है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने व्यापारियों से जल्द से जल्द खुलासे की बात कही।

थाना प्रभारी प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि घटना की सीसी टीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में पुलिस जुट गई है। जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

व्यापारियों के शिष्टमंडल में व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, सुनील रस्तोगी, शोभित अग्रवाल, शिमला रस्तोगी, सुबोध पोरवाल, शुभम अग्रवाल, दीपक गोयल, शशांक अग्रवाल, जगत सिंह उर्फ सनी, डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, मयंक अग्रवाल, गोविंद गुप्ता, गौरव गुप्ता, पंकज गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story