Bareilly News: पिता पुत्र के साथ दबंगों ने की चौकी परिसर में मारपीट, पीड़ित ने एसएसपी से की शिकायत, चौकी स्टाफ पर लगाए आरोप

Bareilly News: दबंगों ने चौकी के अंदर ही पिता अर्जुन और उसके बेटे के साथ जमकर मारपीट की मामला उस वक्त गरमा गया जब अर्जुन अपने बेटे के साथ दबंग की शिकायत करने खुद चौकी पहुंचे ।

Sunny Goswami
Published on: 10 April 2025 5:55 PM IST
Father and son beaten up by miscreants in police station premises, victim complained to SSP, accused police station staff
X

पिता पुत्र के साथ दबंगों ने की चौकी परिसर में मारपीट, पीड़ित ने एसएसपी से की शिकायत, चौकी स्टाफ पर लगाए आरोप (Photo- Social Media)

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली से एक मामला सामने आया है जहां पिता और पुत्र के साथ चौकी पर दबंगों ने जमकर मारपीट की है पीड़ित ने चौकी स्टाफ पर आरोप लगाया कि दबंग उनको मारते रहे पर किसी ने भी उनको नही बचाया बल्कि दोनों पक्षों का शांति भंग में चालान कर दिया। उन्होंने मामले की शिकायत एसएसपी अनुराग आर्य से की है और न्याय की गुहार लगाई है ।

दबंगों ने चौकी के अंदर ही पिता पुत्र को पीटा

इज्जत नगर थाना क्षेत्र के नगरिया परीक्षित स्थित चौकी बैरियर नंबर वन में कानून व्यवस्था को सुरक्षा कर देने वाली घटना सामने आई है । आरोप है कि एक दर्जन से ज्यादा दबंगों ने चौकी के अंदर ही पिता अर्जुन और उसके बेटे के साथ जमकर मारपीट की मामला उस वक्त गरमा गया जब अर्जुन अपने बेटे के साथ दबंग की शिकायत करने खुद चौकी पहुंचे लेकिन इंचार्ज और मौजूद सिपाहियों की मौजूदगी में ही दबंगों ने दोनों को बुरी तरह पीटा ।

परिवार को जान का खतरा

पीड़ित ने आरोप लगाया कि चौकी इंचार्ज ने आरोपियों से सांठगांठ करते हुए उल्टा दोनों पक्षों का शांति भंग में चालान कर दिया। पीड़ित अर्जुन सिंह ने एसएससी अनुराग आर्य से शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि उन्हें वह उनके परिवार को जान का खतरा है । इस पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी बताया जा रहा है। जिसमें पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं पुलिस महकमा अब सवालों के घेरे में है वही पीड़ित परिवार को न्याय की आस है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story