TRENDING TAGS :
Bareilly News: पति पत्नी का झगड़ा बना जानलेवा, पत्नी पर सीए पति की हत्या का आरोप
Bareilly News: बेटे ने बताया कि रात को गोली की आवाज़ सुनके जब वो उठे तो उसने देखा कि उसके पापा के सीने से खून निकल रहा था। गोली उसके पापा के सीने मे लगी थी।
नरेंद्र सिंह का फ़ाइल फोटो source: Newstarck
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक सीए की गोली लगने के कारण मौत हो गयी। मृतक परिजनों ने पत्नी पर पति की हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस जाँच मे जुटी है।
बेटे ने बताया पूरा वाकया
जानकारी के मुताबिक थाना बारादरी के हरुनगला के रहने वाले सीए नरेंद्र कुमार सिंह उम्र 40 की मंगलवार गोली लगने से मौत हो गयी। मृतक के बेटे ने बताया कि रात को गोली की आवाज़ सुनके जब वो उठे तो उसने देखा कि उसके पापा के सीने से खून निकल रहा था। गोली उसके पापा के सीने मे लगी थी। उसने देखा कि उसकी मम्मी पापा के सीने पर हाथ रखे बैठी हुई थी। पापा से सीने से काफ़ी खून निकल रहा था, नरेन्द्र की हत्या की सूचना जैसे ही उसके परिवारवालों को लगी वो रात को ही उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस मामले की जांच मे जुट गयी।
पत्नी को लिया हिरासत में
पुलिस ने आरोपी पूनम को हिरासत मे ले लिया है और जाँच पड़ताल कर रही है। वहीँ मृतक सीए के घरवालों का कहना है कि पूनम का चाल चलन ठीक नहीं है। पूनम अपने पति नरेंद्र के रूपए निकाल लेती थी और बिना उसको बताए कही भी घूमने चली जाती थी। परिवारवालों का कहना है कि मंगलवार की रात को भी दोनों मे रुपयों को लेकर ही विवाद हुआ था। जिसमें पूनम ने आवेश में आकर नरेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी।
वहीँ पुलिस का कहना है कि मामले की जाँच की जा रही है। पूनम से पूछताछ जारी है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि गोली झगड़े के दौरान चल गयी या फिर पूनम ने जानबूझ कर सीए पति को गोली मारकर उसकी हत्या की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।