×

Bareilly News: संदिग्ध परिस्थितियों में लगी बिस्कुट फैक्ट्री में आग, लाखों का सामान जलकर राख

Bareilly News: आग की ऊंची ऊंची लपटों ने आसपास के रहने वाले लोगों को डरा दिया। लोग अपने घरों से बाहर आकर आग लगने की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी।

Sunny Goswami
Published on: 5 April 2025 1:01 PM IST
Bareilly News: संदिग्ध परिस्थितियों में लगी बिस्कुट फैक्ट्री में आग, लाखों का सामान जलकर राख
X

संदिग्ध परिस्थितियों में लगी बिस्कुट फैक्ट्री में आग  (photo: social media ) 

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली से एक बिस्कुट की फैक्ट्री में आग लगने का मामला सामने आया है। आग लगने से आसपास के लोग अपने घरों से बाहर निकले और पुलिस , दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दी ।आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की छह गाड़ियों ने आग पर काबू पाया । आग लगने से बिस्कुट की फैक्ट्री के अंदर रखा सामान जलकर राख हो गया । पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है ।

थाना बिथरी चैनपुर रजऊ परसपुर स्थित श्री बालाजी बिस्कुट में आधी रात को संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। कुछ ही देर मे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की ऊंची ऊंची लपटों ने आसपास के रहने वाले लोगों को डरा दिया। लोग अपने घरों से बाहर आकर आग लगने की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की छह गाड़ियों ने फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाया, लेकिन तबतक फैक्ट्री के अंदर रखे बिस्कुट के स्टॉक सहित और कीमती सामान जलकर राख हो गया । आग लगने की सूचना मिलते ही फैक्ट्री मालिक मौके पर पहुंचे और फैक्ट्री में लगी आग को देख उनके होश उड़ गए ।

फैक्ट्री में लगी आग शॉर्ट सर्किट के चलते

बिस्कुट फैक्ट्री में लगी आग का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है पर यह अनुमान जताया जा रहा है कि फैक्ट्री में लगी आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी होगी । पुलिस का कहना है कि बिस्कुट फैक्ट्री मे लगी आग के कारणों की जांच की जा रही है ।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story