×

Bareilly News: कार चालक की झपकी बनी काल, सड़क हादसे में बरेली के डॉक्टर सहित पांच लोगों की मौत

Bareilly News: लखनऊ-आगरा हाईवे पर कार चला रहे ड्राइवर को नींद की झपकी आने से कार डिवाइडर पार पहुंच गई। दूसरी तरफ से आ रहे ट्रक की टक्कर से कार सवार चार डॉक्टर सहित पांच लोगों की मौत हो गई।

Sunny Goswami
Published on: 27 Nov 2024 6:25 PM IST
Five people killed in road accident including Bareilly doctor
X

सड़क हादसे में बरेली के डॉक्टर सहित पांच लोगों की मौत (मृतक की फाइल फोटो): Photo- Newstrack

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में बुधवार तड़के लखनऊ-आगरा हाईवे पर कार चला रहे ड्राइवर को नींद की झपकी आने से कार डिवाइडर पार पहुंच गई। दूसरी तरफ से आ रहे ट्रक की टक्कर से कार सवार चार डॉक्टर सहित पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे में बरेली के डॉक्टर की भी मौत हो गई वो सैफई मेडिकल कॉलेज में पीजी करने के लिए गए हुए थे। जैसे ही सुबह मृतक के परिवार को उनकी मौत की सूचना मिली कोहराम मच गया। तड़के सुबह ही परिजन सैफई के लिए चले गए।

नवाबगंज के मोहल्ला गंगवार के रहने वाले 32 वर्षीय नरदेव सिंह सैफई मेडिकल कॉलेज में एमडी की पढ़ाई करने के लिए गए हुए थे। मंगलवार की शाम वो अपने साथी डॉक्टरों के साथ कार से लखनऊ शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए हुए थे। शादी में शामिल होने के बाद पांचों कार सवार वापस सैफई मेडिकल कॉलेज लौट रहे थे। सुबह करीब चार बजे के आसपास तिर्वा क्षेत्र में कार चालक को नींद की झपकी आ गई और कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ती हुई गलत दिशा में पहुंच गई, तभी आगरा की तरफ से आ रहे ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे कार सवार चार डॉक्टर सहित पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

दुर्घटना में पांच लोगों की मौत

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा जहां डॉक्टरों ने कार सवार पांचों लोगों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में चार डॉक्टर शामिल थे। जो सैफई मेडिकल कॉलेज से पीजी कर रहे थे। पुलिस ने जैसे ही घटना की सूचना नरदेव सिंह के परिवार वालों को दी तो मृतक के घर में कोहराम मच गया। तड़के सुबह ही परिवार के लोग सैफई के लिए रवाना हो गए। बताया जा रहा है कि नरदेव तीन भाई बहनों में सबसे छोटे थे और अभी उनकी शादी भी नही हुई थी। हादसे के बाद मृतक के परिवार वालों रो रोकर बुरा हाल है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story