×

Bareilly Crime: दोस्त बना दोस्त का दुश्मन, चाकू से गोद कर दी हत्या

Bareilly News: दो दोस्तों ने मिलकर अपने मित्र की चाकूओ से गोदकर हत्या कर दी। मृतक के भाई को देख हत्यारे मौके से फरार हो गए। परिजन घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले गए।

Sunny Goswami
Published on: 11 March 2024 4:22 PM IST (Updated on: 11 March 2024 4:37 PM IST)
Bareilly News
X

Bareilly News (Pic:Newstrack)

Bareilly News: जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जहाँ साथ में रहने वाले दो दोस्तों ने मिलकर अपने मित्र की चाकूओ से गोदकर हत्या कर दी। मृतक के भाई को देख हत्यारे मौके से फरार हो गए। परिजन घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कर लिया।

11 वीं का छात्र था विजय

जानकारी के मुताबकि विशारतगंज थाना के रहने वाला युवक विजय कुमार पुत्र पप्पू साहू कक्षा 11 का छात्र था। बताया जा रहा है कि विजय का अपने दोस्त अरुण और मीत से रविवार को किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। झगड़ा होने के बाद रविवार की रात उसे बहला फुसलाकर जंगल की तरफ ले गए। वहीं दोनों ने विजय को पकड़कर उसके सीने मे चाकूओ से हमला कर दिया। विजय की चीख की आवाज़ सुनकर उसका भाई जंगल की तरफ दौड़ा तो हमलावार मौके से फरार हो गए। भाई घायल पड़े विजय को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गया। उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी।

जल्द गिरफ्तार होंगे आरोपी- एसपी

एसपी साउथ मानुष पारीक ने बताया कि विशारतगंज पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक पर उसके दो साथियों ने चाकुओं से हमला कर दिया है। परिवार वाले घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले गए। जहाँ उसकी कुछ देर बाद मौत हो गयी। परिवार वालों की तहरीर के आधार पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस दोनों नामदर्ज साथियो को पकड़ने के लिए दवश दे रही है जल्द ही दोनों को पकड़कर जेल भेज दिया जाएगा

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story