×

Bareilly News: गैस एजेंसी के गोदाम में हुई चोरी, अज्ञात चोरों के खिलाफ दी तहरीर

Bareilly News: सुबह जब गोदाम खोला तो गोदाम के मालिक को चोरी होने की जानकारी हुई जिसके बाद गोदाम मालिक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी।

Sunny Goswami
Published on: 22 Nov 2024 9:33 PM IST (Updated on: 22 Nov 2024 10:03 PM IST)
Gas agency warehouse robbery, Tahrir against unidentified thieves
X

गैस एजेंसी के गोदाम में हुई चोरी, अज्ञात चोरों के खिलाफ दी तहरीर: Photo- Social Media

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली के फतेहगंज पश्चिमी कस्बा में सुधा गैस एजेंसी के गोदाम में अज्ञात चोरों के द्वारा गोदाम में रखा समान चोरी करके मौके से फरार हो गए। सुबह जब गोदाम खोला तो गोदाम के मालिक को चोरी होने की जानकारी हुई जिसके बाद गोदाम मालिक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी।

मिली जानकारी के अनुसार कस्बा फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के लोधी नगर चौराहे से आगे नेशनल हाईवे के पास स्थित सुधा गैस एजेंसी के गोदाम में गुरुवार रात्रि को अज्ञात चोर बाउंड्री कूदकर अंदर घुसकर गैस एजेंसी के गोदाम के अंदर लगी पानी की नई मोटर व पुरानी मोटर (पानी की दो मोटर) और नल आदि सामान चुराकर फरार हो गए।

पुलिस ने मौका मुआयना किया

गैस एजेंसी के मालिक सुरेंद्र कुमार गुप्ता और मैनेजर मोहन स्वरूप ने फतेहगंज पश्चिमी थाना पुलिस को चोरी की घटना की जानकारी देकर लिखित तहरीर देकर अज्ञात चोर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर गोदाम के पास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किये। पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी है।

सुधा गैस एजेंसी के मालिक सुरेंद्र कुमार गुप्ता के भतीजे जतिन गुप्ता उर्फ राहुल ने बताया कि शुक्रवार सुबह गैस एजेंसी के मैनेजर मोहन स्वरूप ने फोन कर गैस गोदाम में चोरी होने की जानकारी दी। उसके बाद मैं अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचा तो देखा गोदाम का सारा समान बिखरा पड़ा था। और गोदाम में लगी पानी की दो मोटर और एक नल गायब था जिसे चोर चुरा ले गए थे। हमने अपने ताऊ सुरेंद्र कुमार गुप्ता को गैस गोदाम में हुई चोरी की घटना की जानकारी दी।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story