TRENDING TAGS :
Bareilly News: दूसरे समुदाय के युवक के साथ सहमति से रह रही थी युवती, फंदे से लटककर दी जान
Bareilly News: युवती ने मकान मालिक को सोनू और खुद को पति पत्नी बताया जिसके बाद वो लोग एक साल से मकान में किराए पर रहने लगे।
Mubarakpur police station women committed suicide after second husband harassment Azamgarh news In hindi (photo: social media )
Bareilly News: एक युवती दूसरे समुदाय के प्रेमी के साथ किराए के मकान में रह रही थी । शुक्रवार की सुबह मकान मालिक ने युवती का शव फंदे से लटका देखा तो उनके होश उड़ गए। मकान मालिक ने मामले की जानकारी पुलिस को दी, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा । हादसे के बाद युवती के साथ रह रहा युवक फरार हो गया, पुलिस युवक के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है ।
थाना बारादरी क्षेत्र के हरुनगना में एक साल से रह रही युवती पीलीभीत के बीसलपुर की रहने वाली थी । युवती का पास के ही गांव के रहने वाले दूसरे समुदाय के सोनू उर्फ गुलफाम से प्रेम प्रसंग चल रहा था, उसने अपने पिता से कहा था कि उसका कौशल विकास योजना में चयन हो गया है इस लिए वो अब बरेली में रहेगी । जिसके बाद युवती अपने प्रेमी सोनू के संग हरुनगला में एक किराए के मकान में रहने लगी । युवती ने मकान मालिक को सोनू और खुद को पति पत्नी बताया जिसके बाद वो लोग एक साल से मकान में किराए पर रहने लगे । सोनू एक अस्पताल में वार्ड बॉय का काम करता है ।
एक महीने पहले युवती की तय हुई थी शादी
बताया जा है कि युवती के पिता ने उसकी एक महीने पहले शादी तय कर दी थी, जिसके बाद दोनों मे अनबन होने लगी । शुक्रवार की सुबह जब मकान मालिक कमरे की तरफ गए तो युवती का शव फंदे से लटका देख, उनके होश उड़ गए । मकान मालिक ने युवती की मौत की सूचना पुलिस को दी, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया ।घटना के बाद सोनू फरार हो गया । पुलिस ने युवक के पिता को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है ।मकान मालिक ने बताया कि वो लोग दोनों को पति पत्नी समझते थे । दोनों ने कमरा लेने से पहले अपने आप को पति पत्नी बताया था । सच सामने आने के बाद आसपास के लोग अवाक रह गए ।
इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि सोनू फरार हो गया है, उसके पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है ।