×

Bareilly News: चेन्नई की युवती को बरेली के युवक से इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार, प्रेग्नेंट हुई तो हो गया फरार

Bareilly News: युवती ने मामले की शिकायत पुलिस से की पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया जिसके बाद युवती को पता चला कि युवक पहले से ही शादी शुदा है तो उसके होश उड़ गए।

Sunny Goswami
Published on: 21 Nov 2024 4:21 PM IST
Bareilly News
X

Bareilly News

Bareilly News: बरेली सोशल मीडिया से हुई दोस्ती प्यार मे बदली और शादी हो गई जी हां एक मामला सामने आया है जहां चेन्नई की रहने वाली युवती को इंस्टाग्राम से बरेली के रहने वाले युवक से प्यार हो गया। युवती का आरोप है कि युवक ने उसके साथ चेन्नई में शादी की फिर उसके बाद वो वापस अपने घर आ गया ,कई दिनों बाद जब वो चेन्नई वापस नहीं आया तो युवती खुद युवक के गांव पहुंच गई और थाने में युवक के खिलाफ तहरीर दी जिसके बाद युवती युवक को चेतावनी देकर वापस चेन्नई लौट गई।

थाना फतेहगंज पश्चिमी के एक गांव के रहने वाले वाले युवक के खिलाफ चेन्नई की रहने वाली युवती ने तहरीर दी युवती का आरोप है कि कुछ महीने पहले दोनो की इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई जिसके कुछ दिनों बाद दोस्ती प्यार में बदल गई जिसके बाद युवक ने चेन्नई जाकर उसके साथ मंदिर में शादी की ,शादी के बाद वो गर्भवती हो गई कुछ दिन बाद दोनो ने मिलकर चेन्नई में एक रेस्टोरेंट खोला फिर दिवाली पर कुछ दिन बाद लौटने की बात कहकर युवक अपने घर आ गया। और फिर वापस चेन्नई नहीं पहुंचा जिसके बाद वो खुद युवक के गांव पहुंच गई और उसको अपने साथ ले जाने की जिद करने लगी।

युवती ने मामले की शिकायत पुलिस से की पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया जिसके बाद युवती को पता चला कि युवक पहले से ही शादी शुदा है तो उसके होश उड़ गए। शादीशुदा होने के बाद भी युवती युवक को अपने साथ ले जाने की जिद करती रही और पुलिस को कार्यवाही न करने की बात कहकर युवक को पांच दिन की मोहलत देकर वो वापस चेन्नई चली गई। इंस्पेक्टर फतेहगंज पश्चिमी राजेश बाबू मिश्रा ने बताया कि युवती ने कार्यवाही कराने से मना कर दिया है युवक को पांच दिन की टाइम देकर वो चेन्नई वापस चली गई है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story