×

Bareilly News: बारात मे युवती से अभद्रता, दो पक्षो मे जमकर मारपीट,16 पर रिपोर्ट दर्ज

Bareilly News: युवती के भाई अब्दुल हसन ने अपने साथियों के साथ मिलकर तीनों युवको की बाकरगंज मे ही पिटाई कर दी। बारात वापसी में सभी बाराती एक ही बस में वापस घर आ रहे थे। तभी युवकों ने अपने साथियों को बुला लिया और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई।

Sunny Goswami
Published on: 3 Feb 2024 11:30 AM IST
Bareilly News
X

सांकेतिक तस्वीर (सोशल मीडिया)

Bareilly News: बरेली जनपद में बारात से लौटते समय युवती से साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। युवती के साथ छेड़छाड़ मामले में दो पक्षो में जमकर मारपीट हुई है। शिकायत पर पुलिस ने 16 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा किया दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक शाही थाना क्षेत्र के गांव प्रेमपुर निवासी रफ़्फ़न अपने पुत्र इकबाल की बारात लेकर थाना किला के मोहल्ला बाकरगंज गए थे, मिर्जापुर निवासी अब्दुल हसन के साथ उसकी बहन निशा भी शादी में बाकरगंज गई थी। निकाह के दौरान बारात में साथ गए नन्हे, सईद निवासी थाना भोजीपुरा, रिहान निवासी मोहल्ला नेहरु नगर कस्बा शाही ने युवती के साथ अभद्रता कर दी, जिसकी शिकायत युवती ने अपने भाई अब्दुल हसन से की।

युवती के भाई अब्दुल हसन ने अपने साथियों के साथ मिलकर तीनों युवको की बाकरगंज मे ही पिटाई कर दी। बारात वापसी में सभी बाराती एक ही बस में वापस घर आ रहे थे। बारात के वापस जाते समय उपरोक्त तीनो युवकों ने अपने साथियों को बुला लिया, जैसे ही बस शाही पेट्रोल पंप के पास पहुंची, तो नन्हे, सईद और रिहान ने बस रूकवा ली और जमकर मारपीट करनी शुरु कर दी। करीब आधा घंटा तक दोनों पक्षों में मारपीट होती रही। मारपीट में तौसीफ निवासी शाहपुर थाना शेरगढ़, अब्दुल हसन निवासी मिर्ज़ापुर, सरताज गंभीर रूप से घायल हो गए और कई लोगों के चोटे भी लगी। रफ़्फ़न और सरताज का कहना है कि मारपीट के दौरान उनके पैसों का बैग गायब हो गया।

इन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

रफ़्फ़न की तहरीर पर पुलिस ने रेहान, साबिर, नन्हे, सईद, ऐनी बाबू, बबलू, डंपी, पप्पू, कल्लू छोटे, शाकिर, मियाजन, फरमान, सलमान, इरशाद, निवासी थाना भोजीपुरा के खिलाफ विभिन्न धाराओ मे मुकदमा कर किया है

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story