×

Bareilly News: छात्रा को क्लास में आने लगा पीरियड, टीचर ने सेनेटरी पैड ना देकर क्लास से निकाला

Bareilly News Today: बरेली के गुरु नानक रिखी सिंह कॉलेज का है जहां क्लास बारह मे पढ़ने वाली छात्रा को अचानक पीरियड आने लगा जिसके बाद छात्रा ने पीरियड की बात क्लास में पढ़ा रही टीचर से की ,आरोप है कि महिला होने के बाद भी टीचर ने छात्रा को सेनेटरी पैड देने की वजह क्लास से बाहर खड़े होने की बोल दिया

Sunny Goswami
Published on: 26 Jan 2025 12:10 PM IST (Updated on: 26 Jan 2025 1:03 PM IST)
Bareilly News
X

Bareilly News ( Pic- Social- Media)

Bareilly News: बरेली में इंटर कॉलेज से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां क्लास में छात्रा को अचानक से आए पीरियड के बाद क्लास में पढ़ा रही टीचर ने उसे बाहर निकाल दिया। छात्रा ने क्लास में पढ़ा रही टीचर से सेनेटरी पैड देने के लिए बोला मगर टीचर ने छात्रा को पैड ना देकर क्लास से बाहर निकाल दिया। जिसके बाद छात्रा क्लास के बाहर लगभग एक घंटे तक खड़ी रही और ब्लीडिंग ज्यादा होने से शर्म महसूस करते हुए वो अपने घर चली गई। जिसके बाद छात्रा के पिता ने आरोपी टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

जाने पूरा मामला

पूरा मामला बरेली के गुरु नानक रिखी सिंह कॉलेज का है जहां क्लास बारह मे पढ़ने वाली छात्रा को अचानक पीरियड आने लगा। जिसके बाद छात्रा ने पीरियड की बात क्लास में पढ़ा रही टीचर से की। आरोप है कि महिला होने के बाद भी टीचर ने छात्रा को सेनेटरी पैड देने की जगह क्लास से बाहर खड़े होने को बोल दिया। जिसके बाद छात्रा करीब एक घंटे तक क्लास के बाहर खड़ी रोती रही और ब्लीडिंग ज्यादा होने पर छात्रा शर्म महसूस करते हुए अपने घर चली गई और सारी बात अपने परिजनों को बताई।

क्या कहा पीड़ित छात्रा ने

आपको बता दें कि छात्रा का कहना है कि मैं करीब एक घंटे तक क्लास के बाहर खड़ी रही और एक बार भी टीचर ने बाहर आकर नही देखा। ड्रेस खराब होने से आने जाने वाली छात्रा मुझे देख रही थी। शर्मिंदगी महसूस होने पर मैं अपने घर में लिए चली गई। छात्रा का आरोप है कि टीचर ने पैड मांगने पर कहा कि मैं क्या पैड लेकर घूमती हूँ जो तुम्हें लाकर दूँ। पूरे मामले में छात्रा के पिता ने कॉलेज प्रशासन पर कार्यवाही की मांग की है। उनका कहना है कि उनकी बेटी को मानसिक रूप से परेशानी उठानी पड़ी है जिससे आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जानी चाहिए। डीआईओएस देवकी नंदन ने बताया कि छात्रा को कॉलेज में पैड ना देने की शिकायत उनके पास आई है। मामले की जांच की जा रही है और कॉलेज के प्रिंसिपल रचना अरोरा ने बताया कि यह छुट्टी के समय की घटना है। मेरे संज्ञान में जब बात आई तो छात्रा अपने घर जा चुकी थी। महिला कॉलेज होने के चलते टीचर के पास पैड रखे होते हैं। छात्रा को टीचर ने पैड देने से क्यों मना किया उसकी जांच की जा रही है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story