×

Bareilly News: घर मे संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग से लाखों का सामान जलकर राख, सुभाष नगर थाना पुलिस जांच में जुटी

Bareilly News: राम सिंह का परिवार हिमाचल प्रदेश में रहकर मजदूरी करता है उनका घर पिछले काफी समय से बंद पड़ा था और उसमें बिजली का कनेक्शन भी नहीं था ।

Sunny Goswami
Published on: 1 March 2025 7:05 PM IST
Bareilly News
X

Bareilly News (Image From Social Media)

Bareilly News: बरेली सुभाष नगर थाना क्षेत्र में शांति विहार में शुक्रवार देर रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। राम सिंह के बंद पड़े घर में अचानक भयानक आग लगा उठेगी जिसे देखते-देखते पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया ।तेज लपेट उठती देख पड़ोसियों के होश उड़ गए जब तक लोग कुछ कर पाते तब तक घर में एक-एक सामान जलकर राख में तब्दील हो चुका था । राम सिंह का परिवार हिमाचल प्रदेश में रहकर मजदूरी करता है उनका घर पिछले काफी समय से बंद पड़ा था और उसमें बिजली का कनेक्शन भी नहीं था ।ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर यह आग कैसे लगी कहीं यह किसी साजिश का हिस्सा तो नहीं पीड़ित परिवार में आशंका जताई है कि किसी ने जानबूझकर उसके घर को आग के हवाले कर दिया है।पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

बता दे इस भीषण अग्निकांड में राम सिंह के घर मे रखा पूरा सामान जलकर राख में तब्दील हो गया उनके बेटे की शादी में मिला दहेज के बक्से में रखे कीमती कपड़े ,आलमारी ,बिस्तर,बेड, पंखे और करीब एक लाख के सोने चांदी के गहने सब जलकर खाक हो गए ।घर का एक भी समान सही नहीं बचा इस घटना से परिवार पूरी तरह टूट गया ।

राम सिंह ने रोते हुए बताया कि हमने मेहनत मजदूरी करके एक-एक चीज जोड़ी थी पता नहीं किसकी नजर लग गई हमारा सब कुछ जलकर खाक हो गया अब हम कहां जाएं परिवार इस हादसे के बाद पूरी तरह टूट चुका है।

पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है ।आग कैसे लगी या या किसी की सोची समझी साजिश थी या किसी पुरानी रंजिश का नतीजा इन सभी पहलू पर पुलिस जांच कर रही है। फिलहाल इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग के मन में कई सवाल खड़े कर दिए हैं।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story