TRENDING TAGS :
Bareilly News : रामनवमी के दिन खेत में मिली हनुमान जी की मूर्ति ,बड़ी संख्या में लोग करने लगे पूजा पाठ
Bareilly News: ग्रामीणों का कहना है कि रामनवमी के दिन खेत में हनुमान जी की मूर्ति मिलना शुभ संकेत है ।लोगो ने मूर्ति वाले स्थल पर मंदिर हनुमान मंदिर बनाने की बात कही ।
Bareilly News
Bareilly News: बरेली -जिले से एक मामला सामने आया है जहां खेत पर काम कर रहे किसान ने जैसे ही फावड़ा चलाया तो खेत के अंदर भगवान हनुमान की मूर्ति दिखाई पड़ी जिसके बाद बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने मिट्टी को हटाया तो खेत के अंदर से हनुमान जी की बड़ी मूर्ति दिखाई दी जिसके बाद मौके पर ग्रामीण पूजा पाठ करने लगे ।ग्रामीणों का कहना है कि रामनवमी के दिन खेत में हनुमान जी की मूर्ति मिलना शुभ संकेत है ।लोगो ने मूर्ति वाले स्थल पर मंदिर हनुमान मंदिर बनाने की बात कही ।
रूपापुर गांव निवासी होतम सिंह अपने खेत पर काम कर रहे थे जैसे ही उन्होंने खेत पर फावड़ा चलाया तो अंदर से कटोर वस्तु की आवाज हुई पहले तो किसान को लगा कि कोई पत्थर पर फावड़ा लगा होगा जिससे आवाज हुई पर जब उसने मिट्ठी को हटाया तो उसने देखा कि खेत के अंदर कोई मूर्ति है जब ग्रामीणों ने मिट्टी को हटाया तो देखा कि खेत के अंदर एक बड़ी सी हनुमान जी की मूर्ति दिखाई दी जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और हनुमान की मूर्ति को बाहर निकाला ।कुछ ही देर बाद ग्रामीण वहा पूजा अर्चना करने लगे महिलाएं भजन करने लगी तो युवा कीर्तन करने लगे ।गांव के बुजुर्गो का कहना है कि खेत में हनुमान की मूर्ति मिलना एक शुभ संकेत है आज रामनवमी है और आज के दिन राम भगत हनुमान की मूर्ति मिलना गांव के लिए शुभ संकेत है ।
लोगो ने कहा बनाया जायेगा हनुमान मंदिर
जैसे ही खेत में हनुमान की मूर्ति निकली उसके बाद गांव सहित आसपास के लोग मूर्ति पर चढ़ावा चढ़ाने लगे और पूजा पाठ करने लगे पूरा गांव भक्ति भाव में हो गया हर तरफ जय श्री राम और जय हनुमान के नारे लगने लगे । मंदिर बनाने के लिए लोग चढ़ावा भी देने लगे, ग्रामीणों ने कहा कि मूर्ति प्रकट होने वाली जगह पर मंदिर का निर्माण कराया जाएगा ।