×

Bareilly News: ड्यूटी पर जा रहे हेड कांस्टेबल को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, हुए गंभीर रूप से हुआ घायल

Bareilly News: पुलिस ने घटना की सूचना घायल पुलिसकर्मी के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही घायल के परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए। जिला अस्पताल से घायल के परिजन उनको बेहतर इलाज के लिए मुरादाबाद लेकर चले गए।

Sunny Goswami
Published on: 13 Nov 2024 9:06 PM IST
Bareilly News
X

Bareilly News

Bareilly News: बरेली के मीरगंज थाने में ड्यूटी कर रहे हेड कांस्टेबल की हाल ही में जिला कारागार में ड्यूटी लगी थी, सुबह हेड कांस्टेबल अपनी बाइक से जिला कारागार जा रहे थे। घने कोहरे के कारण उनकी बाइक को किसी अज्ञात ने टक्कर मार दी, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए बिथरी चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंची। जहां से डॉक्टरों ने उनको जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही घायल पुलिसकर्मी के परिजन जिला अस्पताल पहुंचे, जहां से वो उन्हें इलाज के लिए मुरादाबाद लेकर चले गए।

मीरगंज थाना मे तैनात देवेंद्र सिंह बुधवार की सुबह ड्यूटी के दौरान बाइक से जिला कारागार जा रहे थे जैसे ही उनकी बाइक बड़ा बाईपास पर पहुंची, तभी कोहरा ज्यादा होने के चलते उनकी बाइक किसी अज्ञात से टकरा गई जिससे वो बाइक सहित सड़क पर गिर गए। हादसे में हेड कांस्टेबल का एक पैर लहूलुहान हो गया। इस दौरान अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घायल को इलाज के लिए बिथरी चैनपुर सीएचसी लेकर पहुंची। जहां डॉक्टरों ने घायल का प्राथमिक उपचार करके उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

पुलिस ने घटना की सूचना घायल पुलिसकर्मी के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही घायल के परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए। जिला अस्पताल से घायल के परिजन उनको बेहतर इलाज के लिए मुरादाबाद लेकर चले गए।आपको बता दे घायल हेड कांस्टेबल जिला बिजनौर के रहने वाले हैं, वो लगभग दो सालों से मीरगंज मे तैनात हैं। बुधवार को वो अपनी बाइक से जिला कारागार ड्यूटी पर जा रहे थे कि उनकी बाइक ज्यादा कोहरा होने के चलते अज्ञात वाहन से टकरा गई, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story