×

Bareilly News: एसएसपी द्वारा जारी किए हेल्पलाइन नंबर का हुआ असर, पुलिस ने मोबाइल पर जुआ खेलते छह लोगों को पकड़ा

Bareilly News: कुछ दिनों पहले एसएसपी अनुराग आर्य ने व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर जारी किया था, जिसपर कोई भी व्यक्ति अपने आसपास हो रहे जुए, सट्टा सहित कोई भी क्राइम से संबंधित जानकारी पुलिस से साझा कर सकते हैं

Sunny Goswami
Published on: 22 Oct 2024 5:38 PM IST
Bareilly News
X

Bareilly News

Bareilly News: एसएसपी अनुराग आर्य के द्वारा जारी किए गए नंबर ने काम करना शुरू कर दिया है। पुलिस ने छह लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को उनके पास से पांच मोबाइल सहित 2400 रुपए नगद मिले हैं, पुलिस ने सभी लोगों को गिरफ्तार करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

थाना मीरगंज क्षेत्र के कस्बे में सोमवार की रात को पुलिस को सूचना मिली कि हुरहुरी रोड पर स्थित एक चाय की दुकान पर कुछ लोग मोबाइल पर रुपए लगाकर लूडो खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को देख दुकान पर बैठे लोग भागने की कोशिश करने लगे, तभी पुलिस ने मोइनुद्दीन पुत्र मोहम्मद उमर, अनस पुत्र इदरीस, राहुल पुत्र रियाजुद्दीन, साहिब पुत्र शकील अहमद, शाहिल पुत्र जीशान, फाहद अंसारी पुत्र मोहम्मद रउफ समेत छह लोगों को दुकान से पकड़ लिया, पुलिस सभी को पकड़कर थाने लेकर आई इस दौरान पुलिस को उनके पास से पांच मोबाइल सहित 2400 रुपए नगद मिले।

कुछ दिनों पहले एसएसपी अनुराग आर्य ने व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर जारी किया था, जिसपर कोई भी व्यक्ति अपने आसपास हो रहे जुए, सट्टा सहित कोई भी क्राइम से संबंधित जानकारी पुलिस से साझा कर सकते हैं, एसएसपी ने कहा था कि जानकारी देने वाले की गोपनीयता बनी रहेगी, एसएसपी द्वारा नंबर जारी करने के बाद कुछ ही दिनों में मीरगंज पुलिस को सफलता मिली जिसमें छह लोगों को मोबाइल पर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक निवास जय प्रकाश, हेड कांस्टेबल विशेष कुमार, देवेंद्र कुमार, कांस्टेबल प्रवीण कुमार, निशांत कुमार, गौरव कुमार, आदित्य कुमार शामिल रहे।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story