×

Bareilly News: बेटी व पिता का रोड पर हाई वोल्टेज ड्रामा, लगा लंबा जाम

Bareilly News: हाजीयापुर निवासी व्यक्ति की बेटी से किसी बात से अनबन हो गई। इसके बाद उसकी बेटी घर छोड़कर भाग गई। गुस्से में पिता भी बाइक से बेटी का पीछा करने लगा।

Sunny Goswami
Published on: 26 Nov 2023 5:35 PM IST
Bareilly News
X

Bareilly News (Pic:Social Media)

Bareilly News: जिले मे आज बाप और और बेटी का रोड पर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। बताया जा रहा है घर पर बाप और बेटी की किसी बात को लेकर कहासूनी हो गयी, जिसके बाद बेटी घर से भागकर एक टेम्पो मे बैठ गयी। पिता भी बाइक से बेटी का पीछा करते करते चौपला पुल पर पहुँच गया। अपने पिता को पीछे आता देख बेटी टेम्पो से उतर कर भागने लगी, पिता ने बेटी को पकड़कर थप्पड़ मार दिया जिसके बाद वहां ज़ोरदार हंगामा होने लगा। किसी ने हंगामा की सूचना ट्रैफिक पुलिस को दी। पुलिस ने पिता व बेटी को समझाकर बाइक से घर भेजा। मामले की शिकायत थाना पुलिस से नहीं की गई है।

पुल पर लगा जाम

दरअसल, हाजीयापुर निवासी व्यक्ति की बेटी से किसी बात से अनबन हो गई। इसके बाद उसकी बेटी घर छोड़कर भाग गई। गुस्से में पिता भी बाइक से बेटी का पीछा करने लगा। अपने पिता को पीछे आता देख उसकी बेटी टेंपो में बैठकर कूदने की कोशिश करने लगी। यह देख गुस्साए पिता ने बेटी के थप्पड़ मार दिए। बाप और बेटी को लड़ता देखा वहां काफ़ी भीड़ जमा हो गयी। जिसके बाद पुल पर जाम जैसे स्थिति हो गयी।

बेटी ने पिता को मानने से किया इंकार

जमा भीड़ ने जब लड़की से उसके पिता के बारे मे पूछा तो उसने सबके सामने अपने पिता को पहचानने से इनकार कर दिया। इस दौरान वहां जमा भीड़ बाप बेटी का मोबाइल से वीडियो बनाने लगे तो लड़की ने ट्रैफिक पुलिस को बताया। उसकी सौतेली माँ है। घर पर वो बहुत परेशान करती है। इस कारण वो घर से भाग कर जा रही है। जब तक यह बात पुलिस को बताई तब तक पुल पर जाम लग चूका था। पहले वो अपने पिता को पहचानने से मना कर रही थी फिर पुलिस के समझाने के युवती ने अपने पिता को पहचाना और फिर अपने पिता कि बाइक पर बैठ घर चली गयी। इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत दोनों तरफ से थाना पुलिस को नहीं दी गयी है।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story