Bareilly news: जमीनी विवाद को लेकर हिस्ट्रीशीटर की हत्या ,कुछ समय पहले आया था जेल से बाहर

Bareilly news: जमीनी विवाद में कुछ लोगों ने हिस्ट्रीशीटर को लाठी-डंडों से पीटकर कार में डाल लिया, फिर गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या को सड़क हादसा दिखाने के लिए लोगों ने मृतक को सड़क पर डालकर उसके ऊपर गाड़ी चढ़ा दी।

Sunny Goswami
Published on: 8 Nov 2024 12:26 PM GMT
Bareilly news: जमीनी विवाद को लेकर हिस्ट्रीशीटर की हत्या ,कुछ समय पहले आया था जेल से बाहर
X

Bareilly News (Pic- Newstrack)

Bareilly News: जमीनी विवाद में कुछ लोगों ने हिस्ट्रीशीटर को लाठी-डंडों से पीटकर कार में डाल लिया, फिर गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या को सड़क हादसा दिखाने के लिए लोगों ने मृतक को सड़क पर डालकर उसके ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों ने पांच लोगों के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस मामले में कार्रवाई करेगी।

फरीदपुर थाने के गांव नवादा बिलसंडी निवासी 45 वर्षीय बबलू उर्फ ​​मल्हारे का शव शुक्रवार सुबह गांव से दूर सड़क किनारे पड़ा मिला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक के माता-पिता की कई साल पहले मौत हो चुकी है, उसके कोई संतान भी नहीं है।

मृतक के परिजनों ने बताया कि बबलू गुरुवार शाम को घर से गया था। उसका गांव के ही रहने वाले ओमेंद्र के परिवार से जमीनी विवाद था। इसी रंजिश के चलते ओमेंद्र के परिजनों ने बबलू पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपी उसे घायल अवस्था में कार में डालकर ले गए और उसकी हत्या कर दी। बबलू की हत्या को सड़क हादसा दिखाने के लिए ओमेंद्र के परिजनों ने उसे सड़क पर फेंक दिया और कार से कुचलकर मौके से फरार हो गए। मृतक के माता-पिता की मौत हो चुकी है, उसके कोई संतान नहीं थी। जेल से बाहर आने के बाद वह घर पर अकेला रहता था। इस मामले में पुलिस हत्या और सड़क हादसा दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story