TRENDING TAGS :
Bareilly News: 'दूसरी' की चाह में धक्का मार पत्नी को घर से निकाला, केस दर्ज़
Bareilly News: बहेड़ी थाना के सुकटिया निवासी सोमनाथ ने 13 साल पहले अपनी बेटी अनीता का विवाह शेरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव खजुआ जागीर निवासी सूर्य प्रकाश से किया था। अनीता ने बताया उसके दो बच्चे रितेश और लड़की निहारिका है।
Bareilly News: दो बच्चों के पिता का एक युवती पर दिल आ गया जिससे शादी करने के लिए उसने अपनी पत्नी को बच्चों के साथ घर से निकाल दिया। पत्नी ने इस मामले में पति समेत पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। दरअसल, बहेड़ी थाना के सुकटिया निवासी सोमनाथ ने 13 साल पहले अपनी बेटी अनीता का विवाह शेरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव खजुआ जागीर निवासी सूर्य प्रकाश से किया था। अनीता ने बताया उसके दो बच्चे रितेश और लड़की निहारिका है। उसका पति शराब पीकर मारपीट करता हैं। इतने वर्षों वह इसको सहन करती रही ताकि उसका घर ना बिगड़े लेकिन उसके पति में कोई सुधार नहीं हुआ।
एक वर्ष पहले उसे पता चला कि उसके पति का कुआं डंडा थाना भोजीपुरा निवासी युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा है जिसका विरोध करने पर उसके साथ और भी मारपीट करने लगा। इस बात को लेकर मायके वालों ने बहुत बार समझाने की कोशिश भी की लेकिन वह नहीं समझे। अनीता का पति व ससुर लालता प्रसाद पुत्र नारायण दास व सास कलावती उर्फ चंद्रकाली पत्नी लालता प्रसाद व नंदोई सोमपाल पुत्र मंगल सेन व ननद विमला देवी पत्नी सोमपाल निवासी खाता थाना शाही उसके मायके वालों के साथ भी अभद्र व्यवहार किया। वह लोग उसके पति की शादी उसकी प्रेमिका से करवाना चाहते हैं जब अनीता ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की।
अनीता ने इस बारे में अपने भाई को बताया वह अपने भाई के साथ थाने गई। पुलिस ने उसके पति को एक दिन हिरासत में रखकर छोड़ दिया। अनीता ने इस मामले की शिकायत एसएसपी से भी की। महिला की शिकायत पर पति सास ससुर समेत पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।