×

Bareilly News: चालीस लाख की अवैध अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार, नगदी और बाइक बरामद

Bareilly News: एनटीएफ यूनिट को दो दिन पहले मुखबिर से सूचना मिली कि इस्लाम अली अपने साथियों के साथ मिलकर अवैध अफीम की तस्करी करता है जिसके बाद पुलिस और एनटीएफ़ की टीम ने अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया ।

Sunny Goswami
Published on: 24 March 2025 1:09 PM (Updated on: 24 March 2025 1:16 PM)
Bareilly News
X

Bareilly News (Image From Social Media)

Bareilly News: बरेली आंवला पुलिस और एनटीएफ फोर्स को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है ।पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए इस्लाम अली नामक तस्कर को अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार किया है पुलिस को उसके पास से तीन किलो 488 ग्राम अवैध अफीम एक मोबाइल फोन ,बाइक, पंद्रह हजार तीन सौ रुपए और एक एटीएम कार्ड बरामद किया है । एनटीएफ यूनिट को दो दिन पहले मुखबिर से सूचना मिली कि इस्लाम अली अपने साथियों के साथ मिलकर अवैध अफीम की तस्करी करता है जिसके बाद पुलिस और एनटीएफ़ की टीम ने अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया ।

पुलिस को मुखबिर द्वारा पता चला था कि आरोपी बीती रात आंवला सिरोली रोड पर मोटरसाइकिल से अफीम सप्लाई करने जा रहा है इस पर पुलिस टीम सक्रिय हुई और उसकी घेराबंदी की,पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा कि गंगा सिंह वर्मा की रेता बजरी की दुकान के पास एक व्यक्ति थैला लिए खड़ा है मुखबिर की निशानदेही पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया पूछताछ में उसने अपना नाम इस्लाम अली पुत्र इस्माइल अली निवासी मऊ चंद्रपुर थाना आंवला बताया ।पुलिस ने जब युवक से बरामद थैली की तलाशी ली तो उसमें तीनकिलो 488 ग्राम अफीम बरामद हुई जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत करीब चालीस लाख रुपए बताई जा रही है

पूछताछ में पकड़े गए तस्कर ने बताया कि वह और उसका साथी कयूम यह अफीम बदायूं रेलवे स्टेशन से किसी झारखंड निवासी तस्कर से खरीद कर लाए थे जिसको बेचने के लिए वो खड़ा था कि तभी पुलिस ने उसको मौके से पकड़ लिया ,पुलिस ने उसके पास से एक बाइक , पंद्रह हजार तीन सौ रुपए नगद,मोबाइल एक एटीएम कार्ड बरामद किया पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया ।

एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने बताया कि पुलिस और एएनटीएफ की टीम ने अवैध अफीम के साथ एक तस्कर को पकड़ा है उसके पास से तीन किलो 488 ग्राम अफीम बरामद की गई है जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत करीब चालीस लाख रुपए है ।पुलिस ने तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है ।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story