×

Bareilly News: IMC समर्थित प्रत्याशी ने लोकसभा बरेली से किया नामांकन, भाजपा पर बोला बड़ा हमला

Bareilly News: बरेली में आईएमसी जिला अध्यक्ष फरहत खान ने शुक्रवार को लोकसभा क्षेत्र 25 बरेली से नामांकन पत्र दाखिल किया इस दौरान उनके साथ पार्टी समर्थक शामिल हुए।

Sunny Goswami
Published on: 19 April 2024 6:23 PM IST
IMC supported candidate filed nomination papers from Bareilly Lok Sabha
X

आईएमसी समर्थित प्रत्याशी ने लोकसभा बरेली से नामांकन पत्र दाखिल किया: Photo- Newstrack

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में आईएमसी जिला अध्यक्ष फरहत खान ने शुक्रवार को लोकसभा क्षेत्र 25 बरेली से नामांकन पत्र दाखिल किया इस दौरान उनके साथ पार्टी समर्थक शामिल हुए। मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने बताया कि फरहत खान आईएमसी समर्थित प्रत्याशी हैं।

आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान ने निर्देश जारी किए हैं कि लोकसभा क्षेत्र की सभी विधानसभा के आईएमसी पदाधिकारी और कार्यकर्ता फरहत खान के चुनाव प्रचार के लिए घर घर जाकर मिलें। चुनावों में अपने वोट की अहमियत समझें खुद की ताक़त बने साजिशों को बेनकाब करें।

भाजपा की खुली तानाशाही चल रही है- मौलाना तौकीर रज़ा खान

एक तरफ भाजपा की खुली तानाशाही है तो दूसरी तरफ आपके खिलाफ़ भाजपा का एजेंडा चल रहा है, उसको नाकाम करना जरूरी है। तीसरी तरफ वह कथित सेकुलर दल है जो आपका वोट तो चाहते हैं लेकिन आपके साथ नही खड़े हैं मुस्लिम कयादत को खत्म करने की कोशिशें जारी हैं ।

होशियार रहें- मौलाना तौकीर रज़ा खान

ऐसे लोगों से होशियार रहें जो आपके हमदर्द बनकर आपके वोट पर हक जता रहे हैं और शहर के अमन में उनके किरदार दागदार हैं जो साजिशें रच कर आपको नुकसान पहुंचा रहे हैं आपकी आवाज़ को दबाने की कोशिशें कर रहे हैं, उनको पहचानना है।

नामांकन के दौरान मौजूद रहे

नामांकन के दौरान डॉक्टर नफीस खान, नदीम खान, मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी, अफजाल बेग, नदीम कुरैशी, मकदूम बेग, मौलाना एहसानुल हक चतुर्वेदी,तकदीरूल हसन,मुदस्सर मिर्जा, अल्तमश रज़ा शामिल रहे

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story