×

Bareilly News: मंदिर के पास खेल रहे मासूम को ट्रेक्टर ने कुचला, दर्दनाक मौत

Bareilly News: मंदिर के पास खेल रहे चार वर्ष से कमल गंगवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने कुचल दिया जिससे बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई

Sunny Goswami
Published on: 26 Feb 2025 9:05 PM IST
Bareilly News
X

Bareilly News

Bareilly News: बरेली मे एक दर्दनाक हादसा सामने आया जहां मंदिर के पास खेल रहे चार वर्ष से कमल गंगवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने कुचल दिया जिससे बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई,हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से भागने की कोशिश करने लगा चालक को लोगो ने भागकर पकड़ा और घटना की जानकारी पुलिस को दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज ट्रैक्टर चालक को हिरासत मे ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है ।

थाना नवाबगंज क्षेत्र के सैथल जादौपुर रोड के पास गांव मुझेना जागीर गांव की है जहां चार वर्षीय कमल गंगवार गांव के मंदिर के पास खेल रहा था इसी दौरान कमल को सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कुचल दिया हादसे के बाद मासूम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । टक्कर मारने के बाद चालक मौके से भागने लगा गांव के लोगों ने पीछा कर चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया ।मृतक के पिता नरेश चंद्र खेती किसानी करके अपना घर का खर्चा चलाते है जैसे ही उनको अपने इकलौते बेटे की मौत की सूचना मिली तो वो बेशुद हो गए घटना के बाद मृतक की मां गायत्री का रो रो के बुरा हाल है वो अपने बेटो को याद करके बार बार बेहोश हो रही थी ।हादसे की सूचना मिलते ही मौके पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है ।

इंस्पेक्टर नवाबगंज ने बताया कि सैंथल जादोपुर जादवपुर रोड के पास एक ट्रैक्टर ट्राली ने मासूम को कुचल दिया जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।परिवार की तरफ से तहरीर मिलते ही आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जायेगा।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story