×

Bareilly News: नाले में पड़ा मिला दरोगा के बेटे का शव ,मचा कोहराम

Bareilly News: घटना की जानकारी दरोगा को दे दी गई है। पुलिस ने बताया कि अमन नशे का आदि था।

Sunny Goswami
Published on: 15 July 2024 7:32 AM IST
body found in drain
X

नाले में पड़ा मिला दरोगा के बेटे का शव   (फोटो: सोशल मीडिया )

Bareilly News: रविवार शाम नाले मे पड़ा मिला युवक का शव । राहगीरों ने नाले मे शव देख पुलिस को दी सूचना । जांच मे दरोगा का बेटा निकला मृतक । पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच मे जुट गई है ।

थाना इज्जतनगर क्षेत्र मे जीएन सिटी कॉलोनी के पास एक नाले मे शव पड़ा मिला । राहगीरों ने शव की सूचना डायल 112 को दी जिसके बाद थाना चौकी पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई । पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकाला और जांच पड़ताल की तो मृतक दरोगा सुनील के बेटे अमन 22 वर्षीय के रूप मे हुई । दरोगा ने दो शादियां की है । उनकी एक पत्नी शाहजहांपुर उनके साथ रहती है और दूसरी पत्नी बरेली रहती है अमन उनकी दूसरी पत्नी का बेटा था । अमन शराब का आदी बताया जा रहा था । इससे पुलिस यह मान के चल रही है कि अमन नशे की हालत मे नाले मे गिर गया और जिस कारण उसकी मौत हो गई । शव पर चोट के निशान नही थे उसकी पेंट घुटनो तक नीचे थी । बताया जा रहा है कि दरोगा सुनील कुमार का बरेली वाली पत्नी के यहां आना जाना कम था ।

पिता को दी गई जानकारी

घटना की जानकारी दरोगा को दे दी गई है। पुलिस ने बताया कि अमन नशे का आदि था। जिस नाली में उसका शव मिला है वह तीन-चार फीट चौड़ी व काफी गहरी है। आशंका जताई जा रही है कि नशे में वह लघुशंका करने बैठा और नाली में गिर पड़ा। इसके बाद उठ नहीं सका। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिया भेज दिया गया है । पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा ।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story