×

Bareilly News: पति पर देह व्यापार कराने का सनसनीखेज आरोप , पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की पड़ताल

Bareilly News: थाना इज्जतनगर क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने बताया कि उसका निकाह इज्जतनगर थाना क्षेत्र के ही रहने वाले युवक से हुआ था वो उसे देह व्यापार के धंधे में डालना चाहा रहा था जिसका उसने विरोध किया तो उसके पति ने बेल्ट से पिटाई कर दी ।

Sunny Goswami
Published on: 6 Jan 2025 4:48 PM IST
Bareilly News
X

Izatnagar Police Station Bareilly (Social Media)

Bareilly News: जिले की एक महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए है पत्नी का कहना है कि उसका पति उससे देह व्यापार कराना चाहता है उसके द्वारा मना करने पर वो उसके साथ जमकर मारपीट करता है जिससे परेशान होकर उसने अपने पति और उसके दोस्तो के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई ,पुलिस ने महिला की शिकायत पर पति समेत उसके दोस्तो पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है ।

थाना इज्जतनगर क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने बताया कि उसका निकाह इज्जतनगर थाना क्षेत्र के ही रहने वाले युवक से हुआ था शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ सही चला फिर एक दम उसके पति का मिजाज बदल गया और वो उसके देह व्यापार के धंधे में डालना चाहा रहा था जिसका उसने विरोध किया तो उसके पति ने बेल्ट से पिटाई कर दी ।

महिला का आरोप है कि 27 दिसंबर को पति और उसके दोस्तो ने गलत काम करने का प्रयास किया उसके द्वारा विरोध करने पर पति ने उसकी जमकर पिटाई की और उसको घर से भगा दिया ,पति से परेशान होने के चलते उसने पुलिस से पति और उसके दोस्तो की शिकायत की महिला की शिकायत पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है । पुलिस ने बताया कि महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए है जिससे उसके पति और दोस्तो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है ।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story