TRENDING TAGS :
Bareilly News: जल निगम की बड़ी लापरवाही आयी सामने,ओवर हेड टैंक में पड़ी दरारे, मेन पिलर चटकने से मचा हड़कंप
Bareilly News:जल निगम की बड़ी लापरवाही सामने आयी है!जीवन जल जीवन मिशन के तहत गांवों में बनाए जा रहे ओवर हेड टैंको के निर्माण में घटिया व मानक अनुसार सामग्री नहीं लगाए जाने का खुलासा हुआ है।
Bareilly News
Bareilly News: जिले मे जल निगम की बड़ी लापरवाही सामने आयी है!जीवन जल जीवन मिशन के तहत गांवों में बनाए जा रहे ओवर हेड टैंको के निर्माण में घटिया व मानक अनुसार सामग्री नहीं लगाए जाने का खुलासा हुआ है। जैसे ही यह मामला मीडिया मे आया तो विभाग मे हड़कंप मच गया!मीरगंज विकास खंड के एक गांव में नव निर्मित ओवर हेड टैंक का मेन पिलर टूट टूट कर गिर रहा है और टैंक के लिंटर में भी दरारें पड़ गई जिससे हड़कंप मच गया है।।
मिलीं जानकारी के मुताबिक मीरगंज विकास खंड के बालूपुरा और शुजातपुर गांव में पानी सप्लाई के लिए जल जीवन मिशन के तहत जल निगम की कार्यदायी संस्था एन सी सी के द्वारा ओवर हेड टैंक का निर्माण कुछ समय पहले ही पूरा हुआ है शुजातपुर प्रधान फिरोज अहमद ने अधिकारियों को शिकायत करते हुए बताया कि कार्य दाई संस्था ने गांवों में खड़ंजा सड़कों को खोद कर डाल दिया है और अभी तक मरम्मत नहीं कराई साथ ही ओवर हेड टैंक में घटिया किस्म की सामग्री और मानक अनुसार नहीं लगाने से टैंक का मेन बीच वाला पिलर फट गया है
जिसका मलवा टूट टूट कर नीचे गिर रहा है साथ ही टैंक का लिंटर भी फटने लगा है जिससे कभी बड़ा हादसा हो सकता है। मामले में निर्माणदाई संस्था के जे ई से बात करने का प्रयास किया गया मगर फोन नहीं उठने से उनका पक्ष नहीं मिल सका।बता दे करोड़ो रूपए से बने ओवर हेड टैंक बने हुए अभी कुछ ही समय हुआ है बताया जा रहा है कि पानी की सप्लाई भी गांव मे शुरू नहीं हुई है उसके बाद भी पिलर और टैंक मे दरारे पड़ना शुरू हो गई है!कभी भी मौके पर बड़ा हादसा हो सकता था अब देखते है अधिकारी जिम्मेदारो पर क्या कार्यवाही करते है.