TRENDING TAGS :
Bareilly News: भोजीपुरा और देवरनिया थाने की पुलिस से अपहरण कांड के दो आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़, गिरफ्तार
Bareilly News: भोजीपुरा और देवरनिया थाना की संयुक्त टीम ने जनपद बांदा में हुई अपहरण की घटना में वांछित दो बदमाशो को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया ।
Bareilly News: भोजीपुरा और देवरनिया थाना की संयुक्त टीम ने जनपद बांदा में हुई अपहरण की घटना में वांछित दो बदमाशो को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार बदमाशो के कब्जे में से दो तमंचा, जिंदा कारतूस ,बिना नंबर की मोटरसाइकिल ,दो मोबाइल फोन और छीनी गई चेन व अंगूठी बरामद हुई है।
जनपद बांदा के थाना कोतवाली नगर मे हरीश कटियार के अपहरण का मामला पंजीकृत था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वांछित अभियुक्त भोजीपुरा और देवरनिया क्षेत्र में छिपे हुए हैं । बुधवार सुबह पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सेमीखेड़ा मिल फाटक के पास घेराबंदी की ।अपने को चारो तरफ से घिरता देख बदमाशो ने पुलिस पर फायरिंग कर दी । पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश घायल हो गए पुलिस ने दोनो बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान रजत उर्फ उमेश और खेमेन्द्र के रूप में हुई ।
पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने बांदा निवासी हरीश कटियार का अपहरण उसके चचेरे भाई अनूप कटिहार के कहने पर किया गया था ।योजना के अनुसार हरीश को बहाने से अपने साथ ले जाकर अपहरण करना था ,लेकिन योजना फेल हो जाने के चलते उन्होंने हरीश को जबरदस्ती उठा लिया ।इस कार्रवाई में पुलिस टीम के 2 सदस्य भी घायल हो गए सभी घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है । पुलिस ने मामले की आगे कार्रवाई शुरू कर दी है।
एसपी नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि बांदा निवासी हरीश कटियार के अपहरण करने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है ,मुठभेड़ के दौरान दोनो अभियुक्तों के पैर मे गोली लगने से घायल हो गए है दो पुलिसकर्मी भी मुठभेड़ में घायल हो गए है ,सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है ।अभियुक्तों के पास से तमंचा ,खोखा कारतूस ,बिना नंबर की मोटरसाइकिल और हरीश कटियार से लूटी चैन और अंगूठी भी बरामद कर ली गई है । पुलिस ने हरीश कटियार के अपहरण कांड का खुलासा करते हुए कल सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया