TRENDING TAGS :
Bareilly News: अज्ञात वाहन की टक्कर से पत्रकार की मौत, घर में मचा कोहराम
Bareilly News: हाईवे पर बाइक से घर जा रहे युवक को पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने ज़ोरदार टक्कर मार दी। बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हुो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Bareilly News: हाईवे पर बाइक से घर जा रहे युवक को पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने ज़ोरदार टक्कर मार दी। बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हुो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के रहने वाले प्रमोद (35) पुत्र राम अवतार एक निजी चैनल का पत्रकार था। वह कल देर शाम रिश्तेदारी मे हुई मौत में शामिल होकर बाइक से घर आ रहा था। उसके साथ चल रही इको कार मे उसका परिवार भी साथ में था। जैसे ही उसकी बाइक झुमका चौराहे से कुछ आगे शंका पुल के पास पहुंची तभी पीछे से तेज़ रफ़्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी जिसमे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
परिजनों में मचा कोहराम
इको कार मे चल रहें परिवार ने घायल को इलाज लिए डॉक्टर के पास ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत की जानकारी जैसे ही घरवालों और उसकी पत्नी सोनी को हुई उनका रो-रोकर बुरा हाल है। पोस्टमॉर्टम हाउस पर मृतक के रिश्तेदार ने बताया कि मृतक के चार भाई और दो बहनें है। मृतक के दो बेटी और एक बेटा है। पत्रकारिता के साथ प्रमोद सैनी फोटोग्राफी का काम भी करता था। उसी से वो अपने परिवार का पालन पोषण करता था। उसके बच्चो का रो-रोकर बुरा हाल है।