×

Bareilly News: धोपेश्वरनाथ मंदिर से निकली कलश यात्रा में शामिल हुए सैकड़ों लोग

Bareilly News: धर्माधिकारी श्री बद्रीनाथ धाम अचार्य भुवन चंद्र अनियाल ने बताया कि श्रीमद भगवत आयोजन समिति इनके सभी पदाधिकारी लगभग एक वर्ष पूर्व हमें निमंत्रण दे गए और हम आज इसी क्रम में बरेली में आए हैं।

Sunny Goswami
Published on: 21 Dec 2024 6:50 PM IST
Bareilly News ( Photo- Newstrack )
X

Bareilly News ( Photo- Newstrack )

Bareilly News: बरेली के कैंट थाना क्षेत्र के धोपेश्वरनाथ मंदिर से आज एक कलश यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया यह कलश यात्रा धोपेश्वर नाथ मंदिर से होते हुए गोले बाजार शंकर लाल चौराहा से मदारी पुलिया होते हुए कथा स्थल पर इसका समापन हुआ।

मंदिर के पुजारी आचार्य घनश्याम जोशी ने बताया कि 22 दिसंबर से श्रीमद् भागवत कथा का प्रारंभ किया जा रहा है जो कि कथा व्यास परम आदरणीय आचार्य भुवन चंद्र अनियाल पूर्व धर्माधिकारी श्री बदरीनाथ धाम जी मुखारविंद से आप सभी अमृत कथा का रसास्वादन करें जिसको लेकर आज उन्होंने एक कलश यात्रा का आयोजन किया जो कि पूरे सदर बाजार में घूमते हुए मंदिर परिसर में बने कथा स्थल पर इसका समापन किया गया। उसके बाद प्रसाद आदि वितरण किया गया उन्होंने कहा कि 22 दिसंबर से श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया जा रहा है जो कि 28 दिसंबर तक प्रतिदिन रोजाना 1 बजे से शाम 5 बजे तक होगी वहीं उन्होंने तमाम भक्तों से अपील की है कि सभी लोग भागवत कथा का आनंद लें।

धर्माधिकारी श्री बद्रीनाथ धाम अचार्य भुवन चंद्र अनियाल ने बताया कि श्रीमद भगवत आयोजन समिति इनके सभी पदाधिकारी लगभग एक वर्ष पूर्व हमें निमंत्रण दे गए और हम आज इसी क्रम में बरेली में आए हैं। बड़ा सुंदर माहोल लग रहा है माताएं आई है नगरवासी आए है हम कलश यात्रा के लिए निकले है। अभी और कल से निरंतर कथा होगी भगवान बद्रीनाथ जी के धाम से हम आए है यह सात दिन धोपेश्वरनाथ महाराज जी के सानिध्य में रहने का लाभ प्राप्त हो रहा है। एक सप्ताह हम बरेलीवासियो के साथ बिताएंगे मैं बधाई देता हूं आप सभी लोगो को विशेष तौर से इस समिति के लिए जिन्होंने इस कार्यक्रम का आयोजन किया है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story