×

Bareilly News: दिनदहाड़े दस साल के बच्चे का अपहरण, गोरा पुल पर छोड़कर भागे बाइक सवार

Bareilly News: थाना मीरगंज क्षेत्र के गोरा हेमराजपुर पुल पर ग्रामीणों को देखकर पकड़े जाने के भय से अलीगंज से अपहृत दस वर्षीय बच्चे को छोड़कर अपहृता भाग गए।

Sunny Goswami
Published on: 6 April 2025 1:49 PM IST
bareilly news
X

bareilly news

Bareilly News: खेत पर काम कर रहे बच्चे को कुछ लोग दिन दहाड़े उसका अपहरण करके बाइक से ले जा रहे थे कुछ दूर पहुंचने पर बच्चे की चीख की आवाज सुनकर खेत पर काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को आता देख अपहरणकर्ता बच्चे को छोड़कर मौके से फरार हो गए सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचीं पुलिस ने बच्चे को उसके परिवार को सुपुर्द कर दिया दिन दहाड़े हुई अपहरण की कोशिश से क्षेत्र मे हड़कंप मच गया। बच्चे के भाई ने मामले की तहरीर थाने में दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

शनिवार को थाना मीरगंज क्षेत्र के गोरा हेमराजपुर पुल पर ग्रामीणों को देखकर पकड़े जाने के भय से अलीगंज से अपहृत दस वर्षीय बच्चे को छोड़कर अपहृता भाग गए। जानकारी के अनुसार थाना अलीगंज के गांव हाफिजगंज निवासी दस वर्षीय बच्चा शनिवार को खेत पर काम कर रहा था जब वो पानी पीने के लिए ट्यूबवेल पर गया तो बाइक सवार लोगो ने उसका अपहरण कर लिया और बच्चे के मूह बांधकर बाइक से मीरगंज की तरफ ला रहे थे जैसे ही उनकी बाइक गोरा पुल पर पहुंची तभी बच्चे ने किसी तरह मूंह का कपड़ा हटाकर चीखना शुरू कर दिया बच्चे की चीख की आवाज सुनकर आसपास खेत पर काम कर रहे ग्रामीण भागकर मौके पर पहुंचे अपने को घिरता देख अपहरणकर्ता बच्चे को छोड़कर मौके से फरार हो गए।

मामले की सूची मिलते ही मौके पर मीरगंज पुलिस और डायल 112 पहुंची और परिजनों को बुलाकर बच्चे को सुपुर्द कर दिया ।दिन दहाड़े हुई अपहरण की घटना से क्षेत्र मे हड़कंप मचा हुआ है मीरगंज पुलिस ने बच्चे को उसके भाई के सुपुर्द कर दिया है। पीड़ित ने अलीगंज थाने में तहरीर दी है। पीड़ित हरपाल निवासी हाफिजगंज थाना अलीगंज ने दी तहरीर में बताया कि उसका छोटा भाई योगेश पुत्र ओमप्रकाश कश्यप शनिवार शाम साढ़े चार बजे अपने खेत की मेड़ पर घास काट रहा था। तभी उसे प्यास लगी। वह पड़ोस में एक किसान के ट्यूबवेल पर पानी पीने गया तो वहां पर कुछ लोगों ने पीटकर उसके भाई का अपहरण कर मीरगंज की ओर ले गए।

मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव गोराहेमराजपुर पुल के पास आरोपी पहुंचे तो उसके भाई की पकड़ ढीली हुई तो वह चीखने लगा। तभी ग्रामीणों को देखकर आरोपी बच्चे को छोड़ कर भाग गए। पुलिस ने बच्चे को उसके भाई के सुपुर्द कर दिया है। थानाध्यक्ष मीरगंज प्रयागराज सिंह ने बताया कि घटनास्थल अलीगंज थाना क्षेत्र का है। वहीं से कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष अलीगंज ने बताया कि पीड़ित की तरफ से तहरीर प्राप्त हुई है, मामले की जाँच की जा रही है।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story