×

Bareilly News: मरीज की मौत पर किन्नरों ने अस्पताल में जमकर किया हंगामा

Bareilly News: मेडिकल कॉलेज मे भी मरीज की हालत मे कोई सुधार नहीं होने पर मरीज के परिजन फिर उसे अलहिंद अस्पताल में लेकर लौट आए, जहां मंगलवार की रात को इलाज के दौरान शाकिर की मौत हो गई ।

Sunny Goswami
Published on: 18 Dec 2024 10:05 AM IST
Bareilly News: मरीज की मौत पर किन्नरों ने अस्पताल में जमकर किया हंगामा
X

मरीज की मौत पर किन्नरों ने अस्पताल में जमकर किया हंगामा   (photo: social media )

Bareilly News: निजी अस्पताल में मंगलवार की रात को इलाज के दौरान एक मरीज की मौत के बाद किन्नरों और मरीज के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया । हंगामा बढ़ने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे परिजनों और किन्नरों को शांत किया । तब जाकर हंगामा शांत हुआ और परिजन शव को अपने साथ ले लेकर चले गए ।

थाना बारादरी क्षेत्र के निजी अलहिंद अस्पताल मे काजी टोल निवासी शाकिर का पित्त की थैली का कुछ दिनों से इलाज चल रहा था । अस्पताल प्रशासन ने मरीज की हालत गंभीर होने पर उनको भोजीपुरा स्थित एक मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया । मेडिकल कॉलेज मे भी मरीज की हालत मे कोई सुधार नहीं होने पर मरीज के परिजन फिर उसे अलहिंद अस्पताल में लेकर लौट आए, जहां मंगलवार की रात को इलाज के दौरान शाकिर की मौत हो गई । जिसके बाद मृतक के परिजनों के साथ किन्नरों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया । किन्नरों और परिजनों के हंगामा की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझाकर शांत कराया । पुलिस के द्वारा समझाने पर लोग शांत हो गए और शव को लेकर चले गए ।

अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

क्राइम इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने बताया मृतक शाकिर का एक बेटा अदा किन्नर है, जैसे ही उसके मौत की खबर उसके किन्नर साथियों को हुई तो उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया । पुलिस के द्वारा समझाने पर वो लोग शांत हो गए और वहा से चले गए ।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!