×

Bareilly News: बाइक सवार बदमाशो ने सर्राफ से की लाखो की लूट ,फायरिंग करके मौके से हुए फरार

Bareilly News: बाइक सवार बदमाश बैग लूटने के बाद बदायू की तरफ भाग गए सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए कुछ देर बाद घटना स्थल पर एसएसपी अनुराग आर्य और फील्ड यूनिट भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य इकट्ठा किए

Sunny Goswami
Published on: 1 Dec 2024 10:51 PM IST
Bareilly News ( Pic- Newstrack)
X

Bareilly News ( Pic- Newstrack)

Bareilly News; रविवार की शाम को सराफ व्यापारी दुकान बंद करके सवारी का इंतजार कर रहा था तभी बाइक सवार चार पांच बदमाशो ने सराफ व्यापारी से बैग छीनने की कोशिश की जब व्यापारी ने बैग छीनने का विरोध किया तो बदमाशो ने हवाई फायरिंग कर दी फायरिंग के डर से व्यापारी ने बैग छोड़ दिया और बाइक सवार बदमाश बैग लूटने के बाद बदायू की तरफ भाग गए सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए कुछ देर बाद घटना स्थल पर एसएसपी अनुराग आर्य और फील्ड यूनिट भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य इकट्ठा किए

बदायू कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले सराफ व्यापारी ने बताया कि उनकी देवचरा में सोने चांदी की दुकान है वो रविवार की शाम को दुकान बंद करने के बाद रोड पर खड़े होकर सवारी का इंतजार कर रहा था तभी तीन बाइक पर सवार चार पांच बदमाशो ने उनको चारो तरफ से घेर लिया और वो उनका बैग छिनने की कोशिश करने लगे उन्होंने जब इसका विरोध किया तो बदमाशो ने कई राउंड फायरिंग कर दी जिससे डरके उन्होंने अपना बैग छोड़ दिया और सभी बदमाश उनका बैग लूटकर बदायू की तरफ भाग गए उन्होंने बताया कि उनके बैग में करीब पांच के आसपास सोने के जेवर सहित दुकान की चाबी रखी हुई थी

हादसे के बाद उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची भमोरा पुलिस आसपास मे लगे सीसीटीवी कैमरे चेक कर बदमाशो की तलाश में जुट गए घटना के कुछ देर बाद एसएसपी अनुराग आर्य सहित एसपी सिटी मानुष पारीक फील्ड यूनिट के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस का कहना है कि व्यापारी से करीब डेढ़ लाख के आसपास की लूट हुई है जल्द ही बदमाशो को पकड़कर जेल भेजा जायेगाएसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि सराफ व्यापारी से पांच बदमाशो ने डेढ़ लाख की लूट की है ,एसओजी ,सर्विलांस ,और फील्ड यूनिट मौके पर पहुंची है ,दो टीमों का गठन किया गया है ,पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे से बदमाशो की तलाश कर रही है जल्द ही सभी को पकड़कर जेल भेजा जायेगा



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story