×

Bareilly News: एसडीएम कार्यालय में वकीलों ने किया जमकर हंगामा, साथी वकील के साथ हुई मारपीट पर कार्यवाही ना होने का लगाया आरोप

Bareilly News Today: आपको बता दें कि तहसील आंवला में सोमवार को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अगर पाल सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में वकील एसडीएम कार्यालय पहुंचे।

Sunny Goswami
Published on: 27 Jan 2025 5:50 PM IST
Bareilly News Today Lawyers Created Ruckus in SDM Office
X

Bareilly News Today Lawyers Created Ruckus in SDM Office

Bareilly News in Hindi: उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली की तहसील आंवला में सोमवार को वकीलों ने एसडीएम कार्यालय पर जमकर हंगामा किया। प्रदर्शन करने वाले वकीलों का कहना है कि न्यायालय में कोई भी सरकारी अधिकारी नहीं बैठा मिला वहां केवल प्राइवेट कर्मचारियों का बोलबाला है। हर तरफ प्राइवेट कर्मचारी तहसील के कार्यालय में दिखाई देते हैं। जिससे भ्रष्टाचार लगातार बढ़ता जा रहा है। उन्होंने साथी वकील के साथ की गई मारपीट पर अधिकारी द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और वकील उपस्थित रहे।

जाने पूरा मामला

आपको बता दें कि तहसील आंवला में सोमवार को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अगर पाल सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में वकील एसडीएम कार्यालय पहुंचे। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अगर पाल सिंह का कहना है कि तीन दिन पहले उनके साथ ही वकील के साथ की गई थी। मारपीट मामले में अभी तक अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिसको लेकर वकीलों में काफी नाराजगी है। वह आज इस बात को लेकर एसडीएम कार्यालय में आए पर कार्यालय के अंदर कोई अधिकारी न होकर केवल प्राइवेट कर्मचारी बैठे हुए थे। एसडीएम कोर्ट के अंदर प्राइवेट कर्मचारियों का बोल बाला है। उनकी मांग है कि उनके साथी वकील के साथ मारपीट करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

बार एसोसिएशन अध्यक्ष के साथ बड़ी तादात में अधिवक्ता उपस्थित रहे। सभी अधिवक्ताओं का कहना है कि तहसील में प्राइवेट कर्मचारी के कारण हर कार्यालय मे भ्रष्टाचार लगातार बढ़ता जा रहा है। उनकी मांग है कि साथी वकील के साथ मारपीट करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ।अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो आगे चलकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।



Admin 2

Admin 2

Next Story