×

Bareilly Crime News: लेखपाल की जलकर हुई मौत, आत्महत्या या हादसा, जाँच में जुटी पुलिस

Bareilly News Today: आपको बता दें कि कोतवाली थाना क्षेत्र के सिविल लाइंस इलाके में बने गायत्री पीजी में रहने वाले लेखपाल 50 वर्षीय अजय वीर की जलकर मौत हो गई।

Sunny Goswami
Published on: 24 Jan 2025 1:15 PM IST
Bareilly News Today Lekhpal Burnt to Death in Gayatri PG in Civil Lines
X

Bareilly News Today Lekhpal Burnt to Death in Gayatri PG in Civil Lines

Bareilly News in Hindi: उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली से एक मामला सामने आ रहा है जहां पीजी में अकेले रह रहे एक लेखपाल की जलकर मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

जाने क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि कोतवाली थाना क्षेत्र के सिविल लाइंस इलाके में बने गायत्री पीजी में रहने वाले लेखपाल 50 वर्षीय अजय वीर की जलकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उनकी तैनाती बहेड़ी तहसील में थी। वो पीजी में अकेले रहते थे और गुरुवार की रात को कमरे में आग लगने से उनकी दर्दनाक मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे मे लगी आग को बुझाया, लेकिन तब तक लेखपाल की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

मृतक लेखपाल मूल रूप से टांडा मैदासपुर थाना नगीना जिला बिजनौर के रहने वाले थे। उनकी मौत की सूचना मिलते ही परिजन रोते बिलखते बरेली पहुंचे। बताया जा रहा है कि मृतक शराब और सिगरेट पीने के आदी थे। संभावना जताई जा रही है कि शराब पीने के बाद सिगरेट जलाते हुए कहीं आग ना लगी हो। हादसे के बाद मृतक के परिवार वालो का रो-रो कर बुरा हाल है।

क्या कहा बरेली पुलिस ने

आपको बता दें कि इस घटना पर बरेली पुलिस का कहना है कि पीजी में रह रहे लेखपाल की जलकर मौत हो गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।



Admin 2

Admin 2

Next Story